टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
कुशीनगर सोमवार की शाम को नए साल का जश्न मनाने निकले कुशीनगर के हनुमानगंज क्षेत्र के एक गांव के तीन युवकों ने गांव के बाहर घास काट रही एक किशोरी को गन्ने के खेत में खींच लिया और नग्न करके पांच घंटे तक बंधक बनाए रखा। इस दौरान आरोपी युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद कुछ और लोगों को भी फोन करके बुला लिया। रात करीब नौ बजे उधर से गुजरे एक युवक ने किशोरी की चीख सुनी तो मौके पर पहुंचा और आरोपियों से लड़कर पीड़िता को चंगुल से आजाद कराया। कपड़े पहनकर किसी तरह से किशोरी घर पहुंची और आपबीती सुनाई। मंगलवार को हनुमानगंज पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट व दलित उत्पीड़न का केस दर्ज कर लिया। पीड़िता की मां के अनुसार उनकी 15 वर्षीया पुत्री गांव की एक हम उम्र किशोरी के साथ सोमवार की दोपहर में पशुओं के लिए चारा काटने खेतों की तरफ गई थी। शाम करीब चार बजे तीन युवक खेतों की तरफ गए और दोनों से छेड़खानी करने लगे। युवकों ने दोनों को नजदीक के एक गन्ने के खेत में खींचने का प्रयास किया तो एक किशोरी किसी तरह से खुद को छुड़ाकर भाग निकली, जबकि दूसरी को आरोपी युवक खेत में खींच ले गए। पीड़िता किशोरी के अनुसार तीनों युवकों ने उसका मुंह बांध दिया और सारे कपड़े निकालकर घास के ढेर में छिपा दिए। नग्न होने की वजह से वह भाग भी नहीं पाई। उसके साथ दुष्कर्म के बाद युवकों ने फोन करके अपने अन्य साथियों को भी वहां बुला लिया।

देर शाम तक किशोरी घर नहीं पहुंची तो परेशान घर वाले खोजने निकले लेकिन कुछ पता नहीं चला। रात करीब नौ बजे एक युवक उधर से दौड़ लगाते हुए गुजर रहा था तो उसे खेत से लड़की के रोने की आवाज सुनाई दी। साहस जुटाकर वह खेत के अंदर गया तो वहां का नजारा देखकर सन्न रह गया। युवक ने विरोध जताया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की, हालांकि युवक अकेले ही उन पर भारी पड़ा और किसी तरह से पीड़िता को कपड़े दिलाकर खेत से बाहर निकाला। भागकर किशोरी घर पहुंची और घटना की जानकारी दी। पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने उसे धमकी दी थी कि किसी को यह बात बताने या पहचान उजागर करने पर उसकी हत्या कर देंगे। रात में ही यह खबर पूरे गांव में फैल गई। इसके बाद आरोपी युवक घर छोड़कर गायब हो गए। मंगलवार की सुबह पीड़िता को साथ लेकर उसकी मां हनुमानगंज थाने पहुंची।
इस संबंध में एसओ हनुमानगंज अरुण मौर्या ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी बबलू यादव, व्यासमुनी यादव और पिंटू यादव के खिलाफ दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट व दलित उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता महिला पुलिस की अभिरक्षा में है। बुधवार को उसे मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा जाएगा। आरोपियों की तलाश की जा रही है। एसओ ने बताया कि इनमें से एक आरोपी पर पहले से ही नकली शराब के एक मामले में केस दर्ज है। जल्दी ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment