Monday, January 1, 2018

बस्ती : जमीनी विवाद को लेकर मां-बेटी पर तलवार से हमला, मां की मौत

Image result for image talwar se hamla
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बस्ती. उत्तर प्रदेश के बस्ती में जमीनी विवाद को लेकर मां-बेटी पर तलवार से दबंगों ने ताबड़-तोड़ वार किए. इस हमले में मां की मौके पर ही मौत हो गई वहीं बेटी गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

बस्ती के मुंडेरवा थाना एरिया के बोदवल बाजार गांव का है. मिली जानकारी के मुताबिक बरडांड़ चौराहे के निकट दबंग पट्टीदारों ने दिनदहाडे़ मां-बेटी पर तलवार से हमला कर दिया. जिसमें मां की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. साथ ही उसकी तीन माह की नातिन को जिला अस्पताल भेजा गया.इलाके में मची सनसनी इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के बाद भाग रहे हमलावरों को ग्रामीणों ने दौड़ा लिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गर्दन, पेट और जांघों पर तलवार से हमला इस घटना में 55 साल की किताबुनन्निशा पत्नी मोहम्मद उमर की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतका की गर्दन, पेट और जांघों पर तलवार से हमले किए गए. हमले के बीच किताबुन्निशा की 38 वर्षीय बेटी जैनब खातून उर्फ फातिमा पत्नी अली मुहम्मद पर भी कातिलाना हमला हुआ. हमले के समय जैनब की गोद में उसकी तीन महीने की बेटी सैयदा खातून भी थी.एसपी के मुताबिक तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है



No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...