
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बस्ती। किसानों के बकाया गन्ना मूल्य न देने पर शुक्रवार को गोविंदनगर शुगर मिल(वाल्टरगंज चीनी मिल) के एमडी सहित पांच पर धोखाधड़ी और साजिश रचने के अलावा आवश्यक वस्तु अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया है। बजाज ग्रुप की गोविंद नगर शुगर मिल पर वर्ष 2016-17 का 31.25 करोड़, 2018-19 का आठ करोड़ रुपये बकाया है। किसानों के इस बकाये को दिलाने के लिए शासन स्तर से तमाम प्रयास नाकाफी साबित हुए तो प्रशासन ने डीसीओ को कार्रवाई का निर्देश दिया। डीसीओ के निर्देश पर सहकारी गन्ना समिति वाल्टरगंज के सचिव शेषपाल सिंह ने बजाज शुगर मिल ग्रुप के प्रबंध निदेशक कुशाग्र बजाज के अलावा तत्कालीन अध्याशी अवधेश गुप्ता, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, संजय चौधरी व प्रबंधक चीनी मिल गोविंदनगर विनोद कुमार सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष वाल्टरगंज संजय शुक्ल ने कहा है कि सचिव की तहरीर पर प्रबंध निदेशक सहित चार पर केस दर्ज किया गया है।
No comments:
Post a Comment