Monday, January 1, 2018

मथुरा जेल : नए साल के जश्न के दौरान तीन कैदी फरार, चार अधिकारी सस्पेंड

मथुरा जेल: नए साल के जश्न के दौरान तीन कैदी फरार, चार अधिकारी सस्पेंड
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
मथुरा. उत्तर-प्रदेश की मथुरा जेल से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां नए साल के जश्न के दौरान तीन कैदी फरार हो गए. इस मामला में जेल के चार अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है. दरअसल रविवार देर रात नए साल के जश्न के दौरान तीन विचाराधीन कैदी कोहरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल हो गए. पुलिस तीनों कैदियों की तलाश में जुटी हुई है. इस मामले में जेल के चार अधिकारियों पर गाज गिरी है और उन्हें सस्पेंतड कर दिया गया है. जेल प्रशासन की ओर से बताया गया कि फरार होने वाले कैदियों में कलुआ, राहुल और संजय शामिल हैं. तीनों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा चल रहा था. जेल के अधिकारियों ने बताया कि देर रात घना कोहरा होने के चलते तीनों कैदी इनका फायदा उठाकर बैरक-17 के तीनों कैदी फरार हो गए. वहीं इस मामले में जेल अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि देर रात से ही तीनों कैदियों की तलाश की जा रही है. उन्होने बताया कि कलुआ उर्फ शेरा वृंदावन का है. दूसरा कैदी संजय आगरा का जबकि तीसरा कैदी राहुल कुशवाहा भी आगरा का ही है. तीनों कैदियों की तलाश की जा रही है.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...