ब्रेक न्यूज वेब डेस्क
पीढियां बदलते ही संस्कार और सोच कैसे बदलती है, इसका उदहारण आज की फिल्म इंडस्ट्री में देखने को बहुत मिलता है. कभी एक पीढ़ी संस्कारों को तवज्जो देती थी थी तो उसी परिवार की नई पीढ़ी की सोच ही एकदम अलग है. उदहारण के लिए अगर बॉलीवुड की सागर फॅमिली को देखा जाए तो रामानंद सागर ने रामायण सीरियल बनाकर दर्शकों के बीच अपना नाम अमर कर लिया तो वहीँ उनकी पोती साक्षी चोपड़ा आजकल सोशल मीडिया पर अपनी उत्तेजक फोटोग्राफ्स और वीडियोज के लिए पॉपुलर हो रही हैं. साक्षी की एक-एक स्किन शो वाली तस्वीरें जमकर वायरल होती हैं.
हाल ही में साक्षी ने एक बार फिर सोशल साइट इंस्टाग्राम पर अपनी पूरी तरह से न्यूड फोटो शेयर की है, इससे एक बार फिर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है

इस फोटो में साफ़ नजर आ रहा है कि साक्षी ने सारे कपड़े उतार दिए हैं और अपने ब्रैस्ट को अपने हाथों से छिपाए हुए हैं.
इस फोटो में साफ़ नजर आ रहा है कि साक्षी ने सारे कपड़े उतार दिए हैं और अपने ब्रैस्ट को अपने हाथों से छिपाए हुए हैं.
साक्षी भले फिल्मों में काम न कर रही हों लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर अपनी फैन फॉलोइंग काफी तेजी से बढ़ा रही हैं.

इंस्टाग्राम साक्षी के करीब पांच लाख से ज्यादा लोग फॉलोअर्स हैं. इन फॉलोअर्स में सभी उनके बदन दिखाऊ फोटोज के दीवाने नहीं हैं, कुछ उन्हें ऐसा न करने की भी सलाह देते हैं.

इंस्टाग्राम साक्षी के करीब पांच लाख से ज्यादा लोग फॉलोअर्स हैं. इन फॉलोअर्स में सभी उनके बदन दिखाऊ फोटोज के दीवाने नहीं हैं, कुछ उन्हें ऐसा न करने की भी सलाह देते हैं.
No comments:
Post a Comment