टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
आंबेडकरनगर आलापुर पात्र गृहस्थी के राशनकार्डों में सत्यापित सूची से इतर अपात्रों का नाम शामिल करना दो आपूर्ति निरीक्षकों एवं रामनगर ब्लॉक के प्रधान संघ अध्यक्ष को भारी पड़ गया। निलंबित उचित दर विक्रेता इंद्रावती की शिकायत के बाद न्यायालय के आदेश पर आलापुर पुलिस ने दो आपूर्ति निरीक्षकों समेत 36 लोगों के विरुद्ध कूटरचना, जालसाजी, धोखाधड़ी व धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।आलापुर क्षेत्र के शाहपुर औरांव ग्राम पंचायत की निलंबित हुई कोटेदार इंद्रावती ने पूर्व में आलापुर थानाध्यक्ष को आपूर्ति निरीक्षक मो. सलीम व अमित सिंह यादव और ग्राम प्रधान घनश्याम यादव, पूर्व प्रधान अनारकली देवी सहित 36 लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी व साजिश का केस पंजीकृत करने के लिए तहरीर दी थी। पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की तो इंद्रावती ने न्यायालय में प्रार्थनापत्र दिया।
इसमें कहा गया कि ग्राम प्रधान घनश्याम यादव व पूर्व प्रधान अनारकली देवी ने आलापुर में तैनात रहे आपूर्ति निरीक्षक अमित सिंह यादव व मो. सलीम से सांठगांठ कर अपने परिवारीजनों व अन्य अपात्रों का नाम पात्र गृहस्थी सूची में कूटरचना व धोखाधड़ी करके शामिल करा लिया। इनके द्वारा दबाव बनाकर राशन भी लिया गया। जब इंद्रावती ने अपात्रों को राशन देने से मना किया तो संबंधित लोग उसे जान से मारने की धमकी देने लगे और साजिश रचकर उसका कोटा निलंबित करा दिया। प्रार्थनापत्र पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने बीते दिनों आलापुर थानाध्यक्ष को आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच का आदेश दिया था।
इस पर पुलिस ने शुक्रवार देर शाम इंद्रावती देवी की तहरीर पर आलापुर में तैनात रहे आपूर्ति निरीक्षक मो. सलीम, अमित सिंह यादव, रामनगर प्रधान संघ के अध्यक्ष व ग्राम प्रधान घनश्याम यादव, पूर्व प्रधान अनारकली देवी सहित 36 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। प्रभारी थानाध्यक्ष महेंद्र यादव ने बताया कि, केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
No comments:
Post a Comment