Friday, January 5, 2018

'जिस्मफरोशी का धंधा', होम डिलीवरी पर 20 हजार में मिलती थी 'एक रात की दुल्हन कोडवर्ड था चार्ली,

null
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
यूपी के कानपुर में पकड़े गए सेक्स रैकेट के तार केवल आसपास के शहर ही नहीं बल्कि देश विदेश तक जुड़े हैं। नेपाल से लेकर रूस तक की लड़कियों से जुड़े हैं इनके तार। यह सेक्स रैकेट डिमांड और सप्लाई के हिसाब से मुहमांगी कीमत लेता था। गिरोह से जुड़े लोग वेबसाइट और व्हाट्सएप नंबर के जरिये इन धंधों में लिप्त अन्य संचालकों से संपर्क करते थे। सेक्स रैकेट पकड़े जाने के बाद अब नए-नए खुलासे हो रहे हैं। कई रसूखदारों के नंबर मिले हैं तो एक कॉल गर्ल शहर के एक ज्योतिष की रिश्तेदार है। इतना ही नहीं रैकेट की सरगना बरखा ने एक एसओ और उसकी प्रेमिका के विवाद को निपटाने में मध्यस्थता भी की थी।कानपुर के फीलखाना थानाक्षेत्र के पटकापुर स्थित सूर्या अपार्टमेंट में बुधवार को पुलिस ने छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। मौके से संचालिका बरखा मिश्रा, एजेंट नवजीत सिंह उर्फ टाफी सरदार, ग्राहक तिलक नगर निवासी शेखर गुप्ता, लाल बंगला निवासी गौरव सिंह, दर्शनपुरवा निवासी दीपांकर गुप्ता और तीन कॉल गर्ल्स को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने फ्लैट से 72500 नकद, आपत्तिजनक वस्तुएं और शक्तिवर्धक दवाएं भी बरामद की थीं।एसपी पूर्वी अनुराग आर्या ने बताया कि बरखा के रैकेट में विदेश तक की लड़कियां शामिल थीं। वह वेबसाइट और व्हाट्सएप नंबर के जरिये इन धंधों में लिप्त अन्य संचालकों के संपर्क में रहती थी। रैकेट का सारा काम एजेंट संभालते थे। ये ग्राहक तलाशने से लेकर लड़कियों को उन तक पहुंचाने का काम करते थे। संचालिका, एजेंट और कॉल गर्ल्स के मोबाइल को खंगालने पर उसमें कई विदेशी लड़कियों से चैटिंग होने की जानकारी भी मिली है। गिरोह से जुड़े लोग मोबाइल पर कोई सौदेबाजी नहीं करते थे।
null
 एजेंट को कोडवर्ड में चार्ली कहा जाता था। कोई ग्राहक संपर्क करता तो उसे चार्ली से बात करने को कहा जाता। चार्ली ही ग्राहक से व्हाट्सएप व वेबसाइट के जरिये बात करता था। सौदेबाजी के बाद बातचीत का सारा रिकॉर्ड डिलीट कर दिया जाता था।एसपी के मुताबिक, स्थानीय एजेंट ग्राहकों के कहने पर दिल्ली में बैठे एजेंट से विदेशी लड़की की मांग करते थे। इसमें नेपाल से लेकर रूस तक की लड़कियां शामिल थीं। संचालिका होम डिलीवरी का भी काम करती थी। अगर ग्राहक कॉल गर्ल्स को अपने ठिकाने पर बुलाता था तो उसके चार्ज अलग थे। पूरी रकम मिलने के बाद ही लड़की बताए गए ठिकाने पर भेजा जाता था। मिलने वाली रकम का तीन हिस्सों में बंटवारा होता था। इसमें एक हिस्सा संचालिका, एक एजेंट और एक कॉल गर्ल को दिया जाता था।एसपी ने बताया कि सेक्स रैकेट में गिरफ्तार लोगों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। गुरुवार देर शाम उन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। संचालिका, उसके नेटवर्क और रैकेट से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी लेने के लिए आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस कोर्ट में अर्जी लगाएगी। इसके अलावा बरखा से जिन संस्थाओं के पहचान पत्र मिले हैं, उन्हें भी नोटिस जारी होगा।सेक्स रैकेट में सिविल लाइंस स्थित एक बड़े अस्पताल के संचालक का बेटा शेखर गुप्ता भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि शेखर बरखा का नियमित ग्राहक था और काफी समय से उससे जुड़ा था। वह रैकेट को ग्राहक उपलब्ध कराता था। इसके बदले में उसे मुफ्त में सेवाएं दी जाती थीं। शेखर के संबंध कई बड़े लोगों से हैं, इसलिए बरखा उसका इस्तेमाल कर रही थी। रैकेट में शामिल एक कॉल गर्ल शहर के एक ज्योतिष की रिश्तेदार है, जो स्वरूपनगर इलाके में रहते हैं।शहर के एक थाने में प्रेमिका को पीटने वाले पूर्व एसओ के मामले में भी बरखा ने समझौता कराने में अहम भूमिका निभाई थी।
sex racket busted kanpur
 पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुछ माह पूर्व यहां तैनात एक एसओ का अपनी प्रेमिका से विवाद हो गया था। इस दौरान एसओ ने प्रेमिका को थाने में दौड़ाकर पीटा था। इस मामले में एसओ से थाना छिना था तो प्रेमिका ने रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। इससे परेशान एसओ ने समझौते में बरखा की मदद ली थी।यूपी के कानपुर में बिरहाना रोड पर पटकापुर स्थित सूर्या अपार्टमेंट से गिरफ्तार सेक्स रैकेट में चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस सेक्स रैकेट के गिरोह में विदेशी लड़कियां भी शामिल थीं। ग्राहकों की मांग पर ये उन्हें मुंहमांगी कीमत पर उपलब्ध कराई जाती थीं। इस काम के लिए गिरोह के सदस्य चार्ली कोडवर्ड का इस्तेमाल करते थे। पुलिस को सेक्स रैकेट की संचालिका, एजेंट और कॉल गर्ल्स के मोबाइल से कई विदेशियों के नंबर और व्हाट्सएप मैसेज मिले हैं।फीलखाना थानाक्षेत्र के पटकापुर स्थित सूर्या अपार्टमेंट में बुधवार को पुलिस ने छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। मौके से संचालिका बरखा मिश्रा, एजेंट नवजीत सिंह उर्फ टाफी सरदार, ग्राहक तिलक नगर निवासी शेखर गुप्ता, लाल बंगला निवासी गौरव सिंह, दर्शनपुरवा निवासी दीपांकर गुप्ता और तीन कॉल गर्ल्स को गिरफ्तार किया गया था।पुलिस ने फ्लैट से 72500 नकद, आपत्तिजनक वस्तुएं और शक्तिवर्धक दवाएं भी बरामद की थीं। एसपी पूर्वी अनुराग आर्या ने बताया कि बरखा के रैकेट में विदेश तक की लड़कियां शामिल थीं। वह वेबसाइट और व्हाट्सएप नंबर के जरिये इन धंधों में लिप्त अन्य संचालकों के संपर्क में रहती थी। रैकेट का सारा काम एजेंट संभालते थे। ये ग्राहक तलाशने से लेकर लड़कियों को उन तक पहुंचाने का काम करते थे।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...