Sunday, December 31, 2017

नेता जी की बहू ने की भाजपा की तारीफ, दिया चौंकाने वाला बयान

Image result for imeag aparna yadav
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ. समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने एक बार फिर से पार्टी से विपरीत जाकर बयान दिया है. इस बार अपर्णा ने तीन तलाक बिल लाने के लिए बीजेपी सरकार की तारीफ की है. समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने एक बार फिर से पार्टी लाइन से अलग जाकर बयान दिया है. इस बार अपर्णा यादव ने तीन तलाक बिल लाने के लिए बीजेपी सरकार की तारीफ की है. हालांकि अपर्णा ने तीन तलाक बिल में बदलाव करने के लिए सुझाव भी दिए हैं. अपर्णा यादव ने ट्वीट कर कहा कि इस कदम का स्वागत होना चाहिए. बीजेपी सरकार की तरफ से उठाया कदम मुस्लिम महिलाओं को और मजबूती देगा. यह उन महिलाओं की तरफ आकर्षित करेगा जो लम्बे असरे से अन्याय सहती आ रही है. बता दें कि तीन तलाक बिल का लोकसभा में सपा ने विरोध किया था. वहीं अपर्णा यादव ने पार्टी लाइन से अलग जाकर तीन तलाक बिल का समर्थन किया है. देखना दिलचस्प होगा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष या पार्टी की ओर से इसपर कोई बयान आता है या नहीं.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...