टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
गोंडा। पिछले महीने आई स्वच्छता आयोग की रिपोर्ट में गोंडा को देश का सबसे गंदा शहर घोषित किया गया था। रिपोर्ट आने के बाद गोंडा वासियों में कुछ जागरूकता आई और सफाई के लिए यहां के लोग आगे आए। उनके इसी प्रयास को शुक्रवार को प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी सराहा और कहा कि गोंडा उतना भी गंदा नहीं है जितना कि केंद्र सरकार के स्वच्छता आयोग की रिपोर्ट में बताया गया है।
जिले के प्रभारी और भूमि विकास एवं जल संशाधन, परती भूमि विकास, वन एवं पर्यावरण विभाग, जंतु उद्यान व सहकारिता मंत्री उपेन्द्र तिवारी शुक्रवार को जिले के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने शहर की एक मलिन बस्ती में आयोजित सफाई कार्यक्रम में झाडू़ लगाते हुए जिलाधिकारी से मुखातिब होकर कहा कि गोंडा इतना भी गंदा नहीं है जितना केंद्र सरकार स्वच्छ भारत अभियान की रिपोर्ट में बताया गया है। कहा कि गोंडा के लोग जागरूक हो रहे हैं। जल्द ही शहर को गंदगी से निजात मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा था गंदा है गोंडा
लेकिन दूसरी तरफ 28 मई को गोंडा दौरे पर आए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी नगर पालिका के कार्यों की जमीनी हकीकत देखने उसके दफ्तर पहुंच गए थे। जहां हर तरफ बिखरी गंदगी देखने के बाद खुद मुख्यमंत्री ने कहा था कि जब नगर पालिका अपने ही कार्यालय की गंदगी नहीं सफा कर सकती तो फिर पूरे शहर की गंदगी कैसे साफ करती होगी। इसीलिए बहुत गंदा है गोंडा।
No comments:
Post a Comment