Tuesday, June 13, 2017

यूपी में 1000 डॉक्टरों की होगी भर्ती, 6 बिन्दुओं पर कैबिनेट में हुई चर्चा


यूपी में 1000 डॉक्टरों की होगी भर्ती, 6 बिन्दुओं पर कैबिनेट में हुई चर्चा
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में मंगलवार को यूपी कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हुई. योगी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज की बैठक में 6 बिन्दुओं पर चर्चा की गई है. सिंह ने कहा कि इस अहम बैठक में हुए निर्णय मिसाल होंगे. उन्होंने बताया कि बैठक में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े 2 और अन्य विभागों से जुड़े 4 प्रस्तावों पर चर्चा हुई. बैठक के प्रमुख बिंदु:
सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि हम वाकिंग इंटरव्यू ओपेन कर रहे हैं और ऑनलाइन इंटरव्यू के लिए तीन सदस्यीय समिति होगी. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की नियुक्ति अब वाक इन इंटरव्यू से होगी और एक साल के लिए डॉक्टरों को कॉन्ट्रैक्ट पर लिया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग में कुल 18382 डॉक्टर के पद हैं जिसमें 7348 पद खाली हैं. इसके आलावा एमबीबीएस के 500 और 500 स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स के लिए इंटरव्यू होगा. कैबिनेट मीटिंग में डॉक्टरों की ट्रांसफर पालिसी भी मंजूरी दी गई है. ट्रांसफर पॉलिसी को 4 कैटेगरी में बांटा गया है.


No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...