टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
महराजगंज बृजमनगंज : कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मैनहवा टोला उत्तरपुर में खलिहान के जमीन की विवाद को लेकर दो पक्षों में खुनी संघर्ष हुआ। जिसमे चार महिलाओं समेत कुल आठ लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों ने हालत गम्भीर देख तीन लोगो को मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।मामला दो समुदाय के बीच होने के कारण गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। तनावपूर्ण स्थितयों के बीच माहौल शांतिपूर्ण बना हुआ है।
स्मरण रहे कि ग्राम सभा मैनहवा उत्तरी टोला उत्तरपुर में गांव के उत्तर खलिहान की जमीन है। इस जमीन पर कब्जेदारी को लेकर बीते गुरुवार की रात करीब 9 बजे गांव के ही उसरुद्दीन व परमानन्द के बीच कहासुनी शुरू हुई। जो मार पीट में तब्दील हो गई।दोनों पक्ष से दर्जन भर लोग आमने सामने हो गए। ईंट पत्थर लाठी डंडे जमकर चले। जिसमे एक पक्ष से मंजेश परमानन्द चन्द्रावती निशा रीता व रौशनी व दूसरे पक्ष से उसरुद्दीन एवं जहीरुद्दीन सहित कुल आठ लोग घायल हो गए। यह घटना दो समुदाय के बीच होने के कारण गांव का महौल गर्म हो गया।गनीमत रहा जानकारी होते ही थानाध्यक्ष सतेंद्र बहादुर सिंह उपनिरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी मय फोर्स तत्काल मौके पर पहुंच गए। जिनके प्रयास से हालत कुछ ही पल में काबू में हो गए। और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इनमे से मंजेश चन्द्रावती व निशा की हालत गम्भीर देख चिकत्सकों ने मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।घटना की जानकारी होते ही देर रात पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने मौके पर पहुंच हालत का जायजा लिया। और कोल्हुई पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पूरी रात गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। थानाध्यक्ष बृजमनगंज ज्ञानेन्द्र राय थानाध्यक्ष फरेन्दा चंद्रेश यादव थानाध्यक्ष पुरन्दरपुर विनोद कुमार राव समेत भारी संख्या में पुलिस बल चप्पे चप्पे पर मौजूद रहें।

No comments:
Post a Comment