Saturday, June 17, 2017

शामली: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, इनामी बदमाश गिरफ्तार


शामली: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, इनामी बदमाश गिरफ्तार
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 

शामली. उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में शनिवार को पुलिस और बदमाशों के बीच ज़बरदस्त मुठभेड़ देखने को मिली. खबरियों से मिली सूचना पर आज करीब सुबह के समय कप्तान अजयपाल शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम दो इनामी बदमाशों को अरेस्ट करने पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके जवाब में पुलिस ने भी जमकर फायरिंग की. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों के अनुसार यहाँ पुलिस और बदमाशों के बीच करीब 50 राउंड फायरिंग हुई. इस दौरान दोनों ही बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं. बता दें कि पकड़े गये बदमाशों की पहचान 50 हजार के इनामी विपुल खुनी और उसके साथी सत्तू के रूप में हुई.विपुल के खिलाफ शामली और आसपास के थानों में करीब 100 मामले दर्ज हैं. इसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.



No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...