
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
श्रावस्ती. पूर्व बसपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने गुरुवार को श्रावस्ती में कांग्रेस की यूपी सीएम कैडिडेट और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को ‘रिजेक्टेड माल’ कहा है। मौर्या ने शीला दीक्षित के बारे में कहा कि शीला को कांग्रेस ने यूपी में लाकर बैठा दिया है।
श्रावस्ती. पूर्व बसपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने गुरुवार को श्रावस्ती में कांग्रेस की यूपी सीएम कैडिडेट और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को ‘रिजेक्टेड माल’ कहा है। मौर्या ने शीला दीक्षित के बारे में कहा कि शीला को कांग्रेस ने यूपी में लाकर बैठा दिया है।
स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा- ‘कांग्रेस बात तो युवाओं की करती है और अपने आप को राष्ट्रीय पार्टी कहती है, लेकिन सबसे बड़े सूबे में उन्हें सीएम पद का कोई चेहरा नहीं मिला और मजबूरन उसने देश की राजधानी से रिजेक्टेड और अपना जनाधार खो चुकी एक महिला को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। इससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश में उनका कोई जनाधार नहीं है।
इस बयान से कांग्रेस कार्यकर्ताओं मे खासी नाराजगी है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
बताते चले कि बीएसपी से बगावत के बाद स्वामी प्रसाद मौर्या बीजेपी का दामन थामने की तैयारी में हैं। सूत्रों की मानें तो इस सिलसिले में वे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात भी कर चुके हैं और कहा जा रहा है कि 8 अगस्त को भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
No comments:
Post a Comment