उत्तर-प्रदेश के औरैया जिले मे सदर उपजिलाधिकारी ने एक शिकायतकर्ता की पिटाई का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सदर उपजिलाधिकारी (एसडीएम) जितेंद्र श्रीवास्तव ने पहले शिकायतकर्ता को थप्पड़ मारा और बाद में उसे गलियां दी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया कि उसे बंद कर दें।
जानकारी के अनुसार मामला छह दिसम्बर का है, जब भागयनगर विकास खंड की ग्राम पंचायत जमुहा मे बेशकीमती जमीन पर क्षेत्रीय लोगों के अतिक्रमण करने की शिकायत प्रशासन से की गई थी, जिसे डीएम जितेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के बीच मौके पर पहुंचकर खाली कराया गया था. मगर क्षेत्रीय लोगों ने अपनी जमीन के कागजात दिखाते हुए उसे नाप जोखा कराए जाने की बात कही तो एसडीएम तैश मे आ गए और शिकायतकर्ता की जमकर पिटाई कर दी।
पिटाई की बाद एसडीएम ने शिकायतकर्ता को थाने भेज दिया. इस दबंग एसडीएम ने एक और शिकायतकर्ता दिबियापुर विधानसभा के बसपा प्रत्याशी राम कुमार अवस्थी को दिमाग खराब न किए जाने की नसीहत देते हुये चलता कर दिया।
No comments:
Post a Comment