Friday, December 11, 2015

बाराबंकी : मतगणना हेतु आवश्यक निर्देश

बाराबंकी
राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद में अवस्थित समस्त विकास खण्डों में मतगणना दिनांक 13-12-2015 को निम्नलिखित मतगणना केन्द्रों पर प्रातः 7.00 बजे से मतगणना की समाप्ति तक सम्पन्न कराई जायेगी ।
क्र0सं0 विकास खण्ड का नाम मतगणना केन्द्र का नाम
1 रामनगर यूनियन इण्टर कालेज रामनगर
2 सूरतगंज राजकीय इण्टर कालेज सूरतगंज
3 फतेहपुर नेशनल इण्टर कालेज फतेहपुर
4 निन्दूरा अशोक विद्या मन्दिर इण्टर कालेज टिकैतगंज निन्दूरा
5 मसौली रफी मेमोरियल इण्टर कालेज मसौली
6 बंकी राजकीय इण्टर कालेज बाराबंकी
7 देवां राजकीय बालिका इण्टर कालेज इस्माईलपुर देवां
8 हरख जनपद इण्टर कालेज हरख
9 दरियाबाद लाल बहादुर शास्त्री इण्टर कालेज दरियाबाद
10 बनीकोडर पटेल पंचायती इण्टर कालेज रामसनेहीघाट
11 पूरेडलई पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन इण्टर कालेज टिकैतनगर पूरेडलई
12 हैदरगढ़ राष्ट्रीय इण्टर कालेज रनापुर हैदरगढ
13 त्रिवेदीगंज सरस्वती इण्टर कालेज त्रिवेदीगंज
14 सिद्धौर आदर्श इण्टर कालेज सिद्धौर
15 सिरौलीगौसपुर राजकीय इण्टर कालेज सिरौलीगौसपुर
1-सदस्य ग्राम पंचायत तथा प्रधान ग्राम पंचायत के पदों की मतगणना पृथक-2 मेजों पर एक साथ करायी जायेगी।
2-मतगणना टेबुल सहायक निर्वाचन अधिकारी वार लगाई जायेंगी तथा मतगणना मेजों पर न्याय पंचायतवार व बूथवार मतगणना सम्पन्न करायी जायेगी। मतगणना के लिये प्रति ए0आर0ओ0 एक सेट अर्थात तीन मेज लगाकर मतगणना सम्पन्न करायी जायेगी। एक मेज पर सदस्य ग्राम पंचायत पद की मतगणना तथा दूसरी व तीसरी मेज पर प्रधान ग्राम पंचायत पद की मतगणना सम्पन्न करायी जायेगी। एक मतगणना मेज पर 05 मतगणना कर्मी तैनात किये जायेगें जिसमें 01 मतगणना पर्यवेक्षक, 03 मतगणना सहायक तथा 01 अतिरिक्त मतगणना सहायक होगा अर्थात् 1 शिफ्ट में प्रति ए0आर0ओ0 15 कर्मचारी मतगणना हेतु तैनात किये जायेगें।
3-मतगणना हेतु मतगणना पर्यवेक्षक/मतगणना सहायकों की 12-12 घंटे की शिफ्टों मे डयूटी लगाकर अनवरत मतगणना सम्पन्न कराई जायेगी। मतगणना की दोनों शिफ्टों हेतु नियुक्त कर्मचारियों को निर्वाचन अधिकारियों द्वारा अगले दिन निर्धारित मतगणना के समय से एक घंटे पूर्व उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया जायेगा ताकि मतगणना सुचारु रुप से जारी रहे।
4- मतगणना हेतु तीन श्रेणियों के मतगणना कार्मिकों की डयूटी का 10 प्रतिशत रिजर्व तथा मतगणना डयूटी च्च्च्डै साफ्टवेयर के माध्यम से लगाये जाने पर दो चरणों में रैन्डमाइजेशन किया जायेगा प्रथम चरण के रैन्डमाइजेशन में ट्रेनिंग कोड तथा विकास खण्ड आवंटित किया जायेगा तथा द्वितीय चरण का रैन्डमाइजेशन मतगणना प्रारम्भ होने के एक दिन पूर्व प्रेक्षक की उपस्थिति में किया जायेगा जिसमें मतगणना दल को मतगणना मेज आवंटित की जायेगी।
5-मतगणना कक्ष में एक टेबल पर एक समय में उम्मीदवार, उसका निर्वाचन अभिकर्ता अथवा मतगणना अभिकर्ता में से कोई एक व्यक्ति ही उपस्थित रहेगा।
6-मतगणना केन्द्र के प्रांगण के 200 मीटर की परिधि में केवल ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वाहनों को ही प्रवेश दिया जायेगा।
7-किसी सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति को मतगणना एजेन्ट नहीं बनाया जायेगा एवं मतगणना स्थल पर किसी सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति अथवा उसके अंगरक्षक को शस्त्र सहित प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा।
8- मतगणना परिसर में प्रत्याशियों/उनके निर्वाचन अभिकर्ता एवं मतगणना एजेन्टों के लिए मोबाइल फोन ले जाना पूर्णतया प्रतिबन्धित है।
9-मतगणना हेतु मतगणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति सम्बन्धित विकास खण्ड के निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिनांक 11-12-2015 व 12-12-2015 को सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर की जायेगी ।
10-मतगणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति हेतु 01 फोटो मतगणना अभिकर्ता नियुक्ति फार्म पर व एक फोटो गणना अभिकर्ता पास पर चस्पा करने हेतु प्रत्याशी या निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा देना होगा।
11- मतगणना कार्य में लगे पर्यवेक्षकों एवं गणना सहायकों को उनके नियुक्ति आदेश के आधार पर मतगणना केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा।
12-मतगणना कार्य में लगे कार्मिकों को सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा ड्यूटी पास निर्गत किया जायेगा।
13-प्रत्येक मतगणना हाल/कक्ष में मतगणना प्रारम्भ से समाप्ति तक वीडियोग्राफी कराने हेतु वीडियोग्राफरों की व्यवस्था सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा की जायेगी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...