Wednesday, December 9, 2015

रामदेव के नूडल्स की होगी जांच

हरिद्वार। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि योग गुरु स्वामी रामदेव के पतंजलि समूह के नूडल्स में कीड़े मिलने का मामला सामने आने पर विभाग गंभीर है। इस बारे में सैंपल भरकर जांच करने के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसी को भी स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं दी जा सकती।

* डामकोठी पर बुधवार को पंचायत चुनावों में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के सामने बागी होकर चुनाव लड़ रहे दावेदारों का मन टटोलने आए सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि पतंजलि योगपीठ के नूडल्स में कीड़े मिलने तथा गुणवत्ता को लेकर कुछ शिकायतें मीडिया में आ रही हैं। ये शिकायतें यदि सही है तो वाकई गंभीर मामला है। सरकार खाद्य सुरक्षा विभाग के अफसरों से इन नूडल्स के सैंपल भरवाकर उनकी जांच करवा रही है। यदि इनमें गड़बड़ मिली तो कार्रवाई होगी।

* पंचायत चुनावों पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रति लोगों में भारी उत्साह है और जिला पंचायत में बोर्ड कांग्रेस का ही बनेगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि किसानों और देहात क्षेत्र के लिए सरकार ने काफी काम किया है। बड़ी संख्या में बागी दावेदारों के मैदान में उतरने को बड़ी चुनौती बताते हुए उनका कहना था कि सभी लोगों से वार्ता की जा रही है। सब कुछ ठीक हो जाएगा। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री ओपी चौहान तथा महानगर अध्यक्ष अंशुल श्रीकुंज समेत कई नेता मौजूद रहे।

* इनका यह कहना है
यह एक तंत्र विशेष का हमारे खिलाफ प्रोपोगेंडा है। यह समय-समय पर चलता रहता है। पतंजलि के उत्पाद देश में सबसे ज्यादा शुद्ध और पवित्र हैं। पहले भी कई जांचें हो चुकी हैं। सरकार जो भी चाहे अपने स्तर से जांच करवा लें हम किसी भी जांच के लिए तैयार हैं।
आचार्य बालकृष्ण, महामंत्री पतंजलि योगपीठ

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...