ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
★★फतेहपुर खास खबर★★
--------
ब्रेक न्यूज़ खबर ----टूटा विद्युत पोल बन सकता है हादसे का सबब
जनपद-फतेहपुर के असोथर कस्बे के मुराईन मोहल्ले में
एक सप्ताह पूर्व मुराईन डेरा रोड पर टूटा विद्युत पोल अभी तक ठीक नहीं हो सका। लोगों ने पोल को ठीक कराए जाने की मांग की है।
मुराईन डेरा कठौता लक्ष्मणपुर रोड मार्ग कस्बा का व्यस्त मार्ग है।
लेकिन यहां टूटे हुए पोल को लेकर विद्युत विभाग लापरवाह बना हुआ है।
इसको लोगों में रोष हैं। स्थानीय लोगों का पोल के चलते राहगीरों को परेशानी होती है।
इसलिए इसे शीघ्र से कराया जाए। यह पोल तारों पर लटका हुआ है, जो कभी गिर कर हादसा का कारण बन सकता है।
पोल ठीक कराए जाने की मांग करने वालों में अजय , भोले मौर्या, कल्लू मौर्या, राजवीर , परवेज , साधू , विनोद . अनिल, प्रमोद , राकेश सिंह आदि शामिल हैं।
पूरे मामले पर जेई महोदय बसंतलाल जी से गौरव सिंह ने बात की उन्होने विद्युत पोल जल्द ही दुरूस्त कराने की बात कही है वही मोहल्ले के लोगो का कहना है की लगभग एक सप्ताह से मामले की जानकारी असोथर पावर हाउस के कर्मचारियो को दे दी गयी थी ,,
अगर इसे जल्द दुरूस्त नही कराया गया तो कोई भी दुर्घटना हो सकती है
★★★★★★★★★★
ब्रेक न्यूज़ खबर----- उत्तर प्रदेश: फतेहपुर
जनपद मे 12 दिसम्बर शनिवार को न्यायालय मे होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत मे लम्बित मामले बड़ी संख्या मे निस्तारण किये जायगें ,
ज्यादा से ज्यादा मामलों का निस्तारण हो सके इसके लिये जिला जज व जिलाधिकारी ने सभी विभागों को लम्बित. मामलों को निस्तारित करने के निर्देश दिये है।
चयनित किये गये नोडल अधिकारी मामलों की सुनवायी करेंगे राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिये एक माह से विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये लोगों को जागरूक किया जा रहा था।
शनिवार को प्रात:10 बजे से शाम 5 बजे तक मामलों की सुनवायी की जायगी।
ब्रेक न्यूज़ टीम
★★★★★★★★★★
ब्रेक न्यूज़ खबर--- राज्य मंत्री स्वास्थ्य विभाग सुधीर रावत ने किया फतेहपुर अस्पताल का भ्रमण
उत्तरप्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वास्थ्य विभाग सुधीर रावत जी फतेहपुर जिला अस्पताल में मीडिया बंधुओ से वार्तालाप किया और लापरवाह डॉक्टर व गंदगी को लेकर फटकार लगाई
ब्रेक न्यूज़ टीम
★★★★★★★★★★
ब्रेक न्यूज़ खबर-----महंगाई चरम सीमा पर
उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर जैसे शहरो में अभी तक दाल चावल और सरसो के तेल को लेकर अभी तक लोग ग्रेसित थे । मगर अब फिर से लहसुन जेब पर भारी पर रहा है क्योकि फिर से लहसुन डबल सेंचुरी लगाकर बाजारों में बैठ गया ।अब लहसुन रसोईघरों में तड़के से बाहर हो रहा है।इसे लेकर बाजारों में कयास लग रहे।की आने वाले दिनों में भाव और भी बढ़ेंगे और लोगो का जायका बिगड़ेगा। क्योकि जैसे ही मौसम करवट बदलता है तो किचेन में लहसुन की मांग बढ़ जाती है लेकिन इस साल लहसुन ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है पिछली साल लहसुन इस महीने में 60 से 70 रूपए किलो बिकता था वही ठण्ड की शुरुआत में ही लहसुन दो सौ रूपए के पर बिक रहा है
★★★★★★★★★★
ब्रेक न्यूज़ खबर---- पन्ना मर्केट बना चोरो का अड्डा
उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र में आज पन्ना मर्केट मे राकेश जनरल स्टोर मे अन्शू निवसी सिविल लाइन को 4200 रूपये कीमत कीमत की पायल की चोरी करते हुऐ पकडा गया
★★★★★★★★★★
ब्रेक न्यूज़ खबर (बिंदकी)ग्राम प्रधान के अभिकर्ता बनने वालों से ब्लाक रहे गुलजार
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना 13 दिसम्बर को होनी है ।जिसकी तैयारियॉ जोरो पर है । मतगणना के लिए मतगणना अभिकर्ता बनने की प्रक्रिया आज दिन भर जारी रही । अभिकर्ता बनने लिए प्रत्याशियो का दिन भर ब्लाक परिसर में भीड़ लगी रही । एक प्रत्याशी का एक ही एजेण्ट बनाया जा रहा है ।
★★★★★★★★★★
ब्रेक न्यूज खबर -----फतेहपुर डी एम की एक और पहल, अब पत्रकारो का भी होगा ड्रेसकोड
जी हाँ फतेहपुर के डी एम राजीव रौतेला ने पत्रकारो के साथ हो रही अभद्रता को संज्ञान में लेते हुए एक और पहल की है जिसके तहत सभी पत्रकारो की एक ख़ास ड्रेसकोड करने का ऐलान किया है जिसमे ड्रेस के साथ साथ उसके पेपर या चैनल के नाम का बैच होगा जिससे पत्रकार दूर से ही पहचान में आ जायेंगे ।
इस तरह से दो बाते ख़ास होंगी न तो कोई पुलिस कर्मचारी किसी पत्रकार से अभद्रता करेगा । और न ही फर्जी पत्रकार तैयार होंगे जिससे
प्रशासन को कार्य करने में आसानी होगी
★★★★★★★★★★
ब्रेक न्यूज खास खबर--- - प्रशासन के द्वारा ही उड़ाई जा रही नियमो की धज्जियाँ
जहाँ एक ओर फतेहपुर के डी एम व पुलिस अधीक्षक अपनी नई पहल की वजह से सोशल मीडिया जगत में चर्चे में हैं और लोग उनकी इस सराहनीय कार्य की तारीफ कर रहे हैं कि हेलमेट न पहनने पर जुर्माना न वसूलकर उन्हें हेलमेट दिया जाये इससे लोग ज्यादा हेलमेट पहन कर निकलेंगे जिससे रोज हो रही सड़क दुर्घटनाओ में अंकुश लगेगा। वहीँ उनके ही महकमे के एक चौकी इन्चार्ज हरिहरगंज वर्मा चौराहा में चेकिंग के दौरान एक व्यावसायिक मेडिकल स्टोर के अंदर से चालान करते नजर आये। जब एन डी न्यूज ने उनसे जानना चाहा कि मेडिकल स्टोर में बैठकर चालान कर सकते हैं क्या ?
तो उन्होंने फ़िल्मी अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि हम कही से भी कर सकते हैं।
साथ ही उसी समय वर्मा चौराहा में जाम भी लगा था जिस पर चौकी इन्चार्ज और उनके सहकर्मियो ने जाम को हटाने की जहमत भी मोल नही ली।
अब क्या करेंगे साहब जब ऐसे पुलिसकर्मी हमारी फतेहपुर पुलिस में होंगे तो कहाँ से हमारे कप्तान साहब ट्रैफिक अव्यवस्थाओ को सुधार पायेंगे।
* ब्रेक न्यूज ब्रेकिंग - ट्रेन से कट कर महिला की मौत
फतेहपुर के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के कंसपुर क्रांसिंग पर राजधानी एक्सप्रेस से बिंदकी कोतवाली के पिपौरी गांव निवासी शिवकुमार द्विवेदी की पत्नी सुनीता 45 वर्ष की कट कर दर्दनाक मृत्यु हो गयी।
★★फतेहपुर खास खबर★★
--------
ब्रेक न्यूज़ खबर ----टूटा विद्युत पोल बन सकता है हादसे का सबब
जनपद-फतेहपुर के असोथर कस्बे के मुराईन मोहल्ले में
एक सप्ताह पूर्व मुराईन डेरा रोड पर टूटा विद्युत पोल अभी तक ठीक नहीं हो सका। लोगों ने पोल को ठीक कराए जाने की मांग की है।
मुराईन डेरा कठौता लक्ष्मणपुर रोड मार्ग कस्बा का व्यस्त मार्ग है।
लेकिन यहां टूटे हुए पोल को लेकर विद्युत विभाग लापरवाह बना हुआ है।
इसको लोगों में रोष हैं। स्थानीय लोगों का पोल के चलते राहगीरों को परेशानी होती है।
इसलिए इसे शीघ्र से कराया जाए। यह पोल तारों पर लटका हुआ है, जो कभी गिर कर हादसा का कारण बन सकता है।
पोल ठीक कराए जाने की मांग करने वालों में अजय , भोले मौर्या, कल्लू मौर्या, राजवीर , परवेज , साधू , विनोद . अनिल, प्रमोद , राकेश सिंह आदि शामिल हैं।
पूरे मामले पर जेई महोदय बसंतलाल जी से गौरव सिंह ने बात की उन्होने विद्युत पोल जल्द ही दुरूस्त कराने की बात कही है वही मोहल्ले के लोगो का कहना है की लगभग एक सप्ताह से मामले की जानकारी असोथर पावर हाउस के कर्मचारियो को दे दी गयी थी ,,
अगर इसे जल्द दुरूस्त नही कराया गया तो कोई भी दुर्घटना हो सकती है
★★★★★★★★★★
ब्रेक न्यूज़ खबर----- उत्तर प्रदेश: फतेहपुर
जनपद मे 12 दिसम्बर शनिवार को न्यायालय मे होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत मे लम्बित मामले बड़ी संख्या मे निस्तारण किये जायगें ,
ज्यादा से ज्यादा मामलों का निस्तारण हो सके इसके लिये जिला जज व जिलाधिकारी ने सभी विभागों को लम्बित. मामलों को निस्तारित करने के निर्देश दिये है।
चयनित किये गये नोडल अधिकारी मामलों की सुनवायी करेंगे राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिये एक माह से विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये लोगों को जागरूक किया जा रहा था।
शनिवार को प्रात:10 बजे से शाम 5 बजे तक मामलों की सुनवायी की जायगी।
ब्रेक न्यूज़ टीम
★★★★★★★★★★
ब्रेक न्यूज़ खबर--- राज्य मंत्री स्वास्थ्य विभाग सुधीर रावत ने किया फतेहपुर अस्पताल का भ्रमण
उत्तरप्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वास्थ्य विभाग सुधीर रावत जी फतेहपुर जिला अस्पताल में मीडिया बंधुओ से वार्तालाप किया और लापरवाह डॉक्टर व गंदगी को लेकर फटकार लगाई
ब्रेक न्यूज़ टीम
★★★★★★★★★★
ब्रेक न्यूज़ खबर-----महंगाई चरम सीमा पर
उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर जैसे शहरो में अभी तक दाल चावल और सरसो के तेल को लेकर अभी तक लोग ग्रेसित थे । मगर अब फिर से लहसुन जेब पर भारी पर रहा है क्योकि फिर से लहसुन डबल सेंचुरी लगाकर बाजारों में बैठ गया ।अब लहसुन रसोईघरों में तड़के से बाहर हो रहा है।इसे लेकर बाजारों में कयास लग रहे।की आने वाले दिनों में भाव और भी बढ़ेंगे और लोगो का जायका बिगड़ेगा। क्योकि जैसे ही मौसम करवट बदलता है तो किचेन में लहसुन की मांग बढ़ जाती है लेकिन इस साल लहसुन ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है पिछली साल लहसुन इस महीने में 60 से 70 रूपए किलो बिकता था वही ठण्ड की शुरुआत में ही लहसुन दो सौ रूपए के पर बिक रहा है
★★★★★★★★★★
ब्रेक न्यूज़ खबर---- पन्ना मर्केट बना चोरो का अड्डा
उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र में आज पन्ना मर्केट मे राकेश जनरल स्टोर मे अन्शू निवसी सिविल लाइन को 4200 रूपये कीमत कीमत की पायल की चोरी करते हुऐ पकडा गया
★★★★★★★★★★
ब्रेक न्यूज़ खबर (बिंदकी)ग्राम प्रधान के अभिकर्ता बनने वालों से ब्लाक रहे गुलजार
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना 13 दिसम्बर को होनी है ।जिसकी तैयारियॉ जोरो पर है । मतगणना के लिए मतगणना अभिकर्ता बनने की प्रक्रिया आज दिन भर जारी रही । अभिकर्ता बनने लिए प्रत्याशियो का दिन भर ब्लाक परिसर में भीड़ लगी रही । एक प्रत्याशी का एक ही एजेण्ट बनाया जा रहा है ।
★★★★★★★★★★
ब्रेक न्यूज खबर -----फतेहपुर डी एम की एक और पहल, अब पत्रकारो का भी होगा ड्रेसकोड
जी हाँ फतेहपुर के डी एम राजीव रौतेला ने पत्रकारो के साथ हो रही अभद्रता को संज्ञान में लेते हुए एक और पहल की है जिसके तहत सभी पत्रकारो की एक ख़ास ड्रेसकोड करने का ऐलान किया है जिसमे ड्रेस के साथ साथ उसके पेपर या चैनल के नाम का बैच होगा जिससे पत्रकार दूर से ही पहचान में आ जायेंगे ।
इस तरह से दो बाते ख़ास होंगी न तो कोई पुलिस कर्मचारी किसी पत्रकार से अभद्रता करेगा । और न ही फर्जी पत्रकार तैयार होंगे जिससे
प्रशासन को कार्य करने में आसानी होगी
★★★★★★★★★★
ब्रेक न्यूज खास खबर--- - प्रशासन के द्वारा ही उड़ाई जा रही नियमो की धज्जियाँ
जहाँ एक ओर फतेहपुर के डी एम व पुलिस अधीक्षक अपनी नई पहल की वजह से सोशल मीडिया जगत में चर्चे में हैं और लोग उनकी इस सराहनीय कार्य की तारीफ कर रहे हैं कि हेलमेट न पहनने पर जुर्माना न वसूलकर उन्हें हेलमेट दिया जाये इससे लोग ज्यादा हेलमेट पहन कर निकलेंगे जिससे रोज हो रही सड़क दुर्घटनाओ में अंकुश लगेगा। वहीँ उनके ही महकमे के एक चौकी इन्चार्ज हरिहरगंज वर्मा चौराहा में चेकिंग के दौरान एक व्यावसायिक मेडिकल स्टोर के अंदर से चालान करते नजर आये। जब एन डी न्यूज ने उनसे जानना चाहा कि मेडिकल स्टोर में बैठकर चालान कर सकते हैं क्या ?
तो उन्होंने फ़िल्मी अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि हम कही से भी कर सकते हैं।
साथ ही उसी समय वर्मा चौराहा में जाम भी लगा था जिस पर चौकी इन्चार्ज और उनके सहकर्मियो ने जाम को हटाने की जहमत भी मोल नही ली।
अब क्या करेंगे साहब जब ऐसे पुलिसकर्मी हमारी फतेहपुर पुलिस में होंगे तो कहाँ से हमारे कप्तान साहब ट्रैफिक अव्यवस्थाओ को सुधार पायेंगे।
* ब्रेक न्यूज ब्रेकिंग - ट्रेन से कट कर महिला की मौत
फतेहपुर के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के कंसपुर क्रांसिंग पर राजधानी एक्सप्रेस से बिंदकी कोतवाली के पिपौरी गांव निवासी शिवकुमार द्विवेदी की पत्नी सुनीता 45 वर्ष की कट कर दर्दनाक मृत्यु हो गयी।
No comments:
Post a Comment