Wednesday, December 9, 2015

नेत्र शिविरों पर लगी रोक

मध्यप्रदेश में आंखों के आपरेशन के दौरान अपनी रोशनी खोने वाले लोगों के लिए शिवराज सिंह सरकार राहत भरी खबर लेकर आई है। सरकार ने सभी पीड़ितों को पांच हजार रुपये मासिक पेंशन देने की घोषणा की है।

इं‌डियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार मुख्यमंत्री ने अगले आदेश तक फिलहाल सभी नेत्र चिकित्सा शिविरों पर रोक लगा दी है। मंगलवार को प्रदेश सरकार ने इसकी घोषणा की। बता दें कि मध्यप्रदेश के बड़वाणी में बीते 16 नवबंर को नेत्र रोगियों के लिए चिकित्सा शिविर लगाया था।

जिला अस्पताल में लगे ‌शिविर में 90 रोगियों की आंखों के मोतियाबिंद का आपरेशन किया गया था। आपरेशन के बाद काफी संख्या में रोगियों को आंखों में इन्फेक्‍शन की दिक्‍कत हुई थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

उपचार के दौरान इनमें से 23 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई थी। मामले में सरकार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नेत्र चिकित्सक को निलंबित कर अपर वित्त सचिव के नेतृत्व में जांच कमेटी बैठा दी थी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...