लखनऊ. यूपी के कब्जे की जमीन पर फैसले पर सहमति बनाने के लिए यूपी के सीएम अखिलेश यादव और दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल के बहुप्रतीक्षित मुलाकात अब 11 दिसंबर को होगी. पहले दोनों मुख्यमंत्रियों को 8 दिसंबर को मिलना था मगर ख़राब मौसम का हवाला देते हुए अखिलेश ने इसे मुल्तवी कर दिया था.
अब जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के विस्तार के लिए सिंचाई विभाग की जमीन देने के मुद्दे पर शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे। इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि, सुप्रीम कोर्ट यूपी और दिल्ली सरकार के रवैये पर नाराजगी जता चुका है। दिल्ली और उत्तर प्रदेश सरकारों के बीच जामिया मिलिया इसलामिया के विस्तार के लिए 22 एकड़ जमीन के अधिग्रहण को लेकर विवाद है।
यूपी सरकार के दावे के खिलाफ दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दोनों सरकारों फटकार लगाते हुए मामला जल्द सुलझाने के लिए कहा।
इस मसले को लेकर अखिलेश शिवपाल यादव के साथ अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर चुके हैं। मीडिया की खबरों के मुताबिक इस बैठक में यह तय हो गया था कि यूपी दिल्ली को जमीन दे देगा। इसके बाद जमीन की रकम तय की जाने का मसला बाकी बचा है। 45 एकड़ की इस जमीन की कीमत करीब 150 करोड़ बताई जा रही है।
इस मुद्दे को लेकर उत्तर प्रदेश और दिल्ली के मुख्यमंत्रियों के बीच पहले भी बैठक हो चुकी है। यूपी सरकार सांकेतिक तौर पर जामिया के विस्तार के लिए सहमति दे चुकी है। पर भूमि के सर्किल रेट और भूमि के बदले भूमि देने सहित कई मुद्दे पर सहमति बननी बाकी है। इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग से भी मिल चुके है। दोनों प्रदेशों के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच भी इस मामले को लेकर कई दौर की बैठकें हो चुकी है।
वहीं सूत्रों के मुताबिक इस बीच यूपी सरकार की तरफ से ओखला की जमीन के बदले दिल्ली में दूसरी जमीन की मांग भी की है। दरअसल यूपी सरकार दिल्ली में नया यूपी भवन बनवाना चाहती है इसके लिए उन्हें जमीन चाहिए।

No comments:
Post a Comment