... खास रिपोर्ट.......
♦♦♦♦♦♦ 13 दिसम्बर की मतगणना हेतु प्रत्याशियों के लिये मुख्य बातें... ♦♦♦♦♦
🔴 सहायक जिला निवार्चन अधिकारी आर.एस.गौतम ने बताया कि मतगणना की एक टेबिल पर पांच मतगणना करमियों को लगाया जायेगा। इसमें 01 मतगणना पयर्वेक्षक, 03 मतगणना सहायक और 01 अतिरिक्त मतगणना सहायक होगा।
🔵 मतगणना अभिकरता का प्रवेश पास आर.ओ.बनायेगा। इसमें अभिकरता की फोटो और टेबिल संख्या अंकित होगी। अभिकरता को अन्य टेबिल पर जाने की इजाजत नहीं होगी।
🔴 मतगणना प्रारम्भ होने से लेकर अन्त तक की वीडियोग्राफी करायी जायेगी।
🔵 मतपत्रों के खारिज होने की दशा में उस पर तुरन्त मुहर लगा दी जायेगी।
🔴 अगर किसी मतपत्र में पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं है तो उस मत पत्र को खारिज नहीं किया जायेगा बल्कि मौजूद कागजातों से उसकी संख्या को मिलाया जायेगा। प्रत्येक मतपत्र पर पैनी नजर रखी जायेगी।
🔵 अगर कोई व्यक्ति मतगणना में हस्तक्षेप करता है तो उसे मौजूदा पुलिस से बाहर निकलवा दिया जायेगा।
🔴 मतगणना टेबिल पर प्रत्याशी या अभिकरता में से एक व्यक्ति रहेगा।
🔵 एक बूथ की समस्त मत पेटिकाएं एक साथ खोली जायेगी।
🔴 मतपत्रों को पदवार छांट लिया जायेगा। अगर कोई मतपत्र दूसरे पद का मिलता है तो उसे शामिल किया जायेगा। 50-50 मतपत्रों की गड्डी बनाकर रखा जायेगा एवं मतपत्रों का मिलान लेखा से किया जायेगा। आर.ओ. द्वारा वैध मतपत्रों की जांच की जायेगी।
🔵 प्रत्याशियों के अगर मत बराबर निकले तो उनकी हार-जीत का फैसला लाटरी सिस्टम से निकाला जायेगा। आर.ओ इस प्रक्रिया को लिखित में अंकित करेगा और प्रत्याशियों के हस्ताक्षर करवायेगा। इसके बाद दोनों प्रत्याशियों की लाटरी डाली जायेगी, जिसका नाम निकलेगा उसको जीता घोषित किया जायेगा।
♦♦♦♦♦♦ 13 दिसम्बर की मतगणना हेतु प्रत्याशियों के लिये मुख्य बातें... ♦♦♦♦♦
🔴 सहायक जिला निवार्चन अधिकारी आर.एस.गौतम ने बताया कि मतगणना की एक टेबिल पर पांच मतगणना करमियों को लगाया जायेगा। इसमें 01 मतगणना पयर्वेक्षक, 03 मतगणना सहायक और 01 अतिरिक्त मतगणना सहायक होगा।
🔵 मतगणना अभिकरता का प्रवेश पास आर.ओ.बनायेगा। इसमें अभिकरता की फोटो और टेबिल संख्या अंकित होगी। अभिकरता को अन्य टेबिल पर जाने की इजाजत नहीं होगी।
🔴 मतगणना प्रारम्भ होने से लेकर अन्त तक की वीडियोग्राफी करायी जायेगी।
🔵 मतपत्रों के खारिज होने की दशा में उस पर तुरन्त मुहर लगा दी जायेगी।
🔴 अगर किसी मतपत्र में पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं है तो उस मत पत्र को खारिज नहीं किया जायेगा बल्कि मौजूद कागजातों से उसकी संख्या को मिलाया जायेगा। प्रत्येक मतपत्र पर पैनी नजर रखी जायेगी।
🔵 अगर कोई व्यक्ति मतगणना में हस्तक्षेप करता है तो उसे मौजूदा पुलिस से बाहर निकलवा दिया जायेगा।
🔴 मतगणना टेबिल पर प्रत्याशी या अभिकरता में से एक व्यक्ति रहेगा।
🔵 एक बूथ की समस्त मत पेटिकाएं एक साथ खोली जायेगी।
🔴 मतपत्रों को पदवार छांट लिया जायेगा। अगर कोई मतपत्र दूसरे पद का मिलता है तो उसे शामिल किया जायेगा। 50-50 मतपत्रों की गड्डी बनाकर रखा जायेगा एवं मतपत्रों का मिलान लेखा से किया जायेगा। आर.ओ. द्वारा वैध मतपत्रों की जांच की जायेगी।
🔵 प्रत्याशियों के अगर मत बराबर निकले तो उनकी हार-जीत का फैसला लाटरी सिस्टम से निकाला जायेगा। आर.ओ इस प्रक्रिया को लिखित में अंकित करेगा और प्रत्याशियों के हस्ताक्षर करवायेगा। इसके बाद दोनों प्रत्याशियों की लाटरी डाली जायेगी, जिसका नाम निकलेगा उसको जीता घोषित किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment