Friday, December 11, 2015

गौतमबुद्धनगर पुलिस का सराहनीय कार्य।

जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस का सराहनीय कार्य।

दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 06 मोटरसाइकिले बरामद।
जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध योजनाबद्ध रूप से निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है, जिसके दौरान जनपद पुलिस को बडी सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 11.12.2015 को थाना दादरी पुलिस द्वारा गश्त व चैकिंग के दौरान बडपुरा पुलिया से 02 अभियुक्तो 1.बंटी पुत्र ब्रहमसिंह नि0 चक्रसेनपुर थाना दादरी 2.आजाद पुत्र खेमचन्द नि0 बील अकबरपुर थाना दादरी को गिरफ्तार कर किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से संदिग्ध चोरी की 06 मोटरसाइकिले बरामद की गयी है। अभियुक्तो से बरामद मो0सा0 के सम्बन्ध मे थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर पर मु0अ0सं0 787/2015 धारा 41/102 सीआरपीसी व 414/482 भादवि के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त से की गयी पूछताछ पर ज्ञात हुआ है कि अभियुक्त शातिर किस्म के वाहन चोर है, जो जनपद गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थाना क्षेत्रो से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओ को अंजाम देते है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1.बंटी पुत्र ब्रहमसिंह नि0 चक्रसेनपुर थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर।
2.आजाद पुत्र खेमचन्द नि0 बील अकबरपुर थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर।
बरामदगीः-
1.अपाची रंग सफेद बिना नं0 की।
2.आर 15 रंग लाल सफेद नं0 डीएल 7 एसबीएम 5465।
3.मो0सा0 पैशन प्रो नं0 यूपी 16 एएस 6475।
4.पैशन प्लस नं0 डीएल 7 एसएवाई 1683।
5.बजाज प्लेटिना नं0 यूपी 14 बीजे 078 (आधा कटा हुआ)।
6.स्पलेण्डर प्रो नं0 डीएल 7 एसबी 8713।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...