Tuesday, December 8, 2015

लाश का रहस्य कमरे में ही रह गया......

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज/घुघली। आर्केस्ट्रा संचालक की 13 नवंबर को नौरंगिया रोड पर बंद कमरे में लाश बरामद हुई थी। घटना के 25 दिन बाद भी मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। चुनाव का हवाला देकर पुलिस खामोश है।

घुघली थाना क्षेत्र के चौमुखा गांव के राकेश किराये के मकान में रह कर आर्केस्ट्रा ग्रुप चलाते थे। कमरे से उठी बदबू पर लोगों को शक हुआ तो पुलिस ने कमरे का ताला तोड़कर शव को बरामद किया। बताया जाता है कि राकेश के साथ नेपाल की काजल नाम की एक नर्तकी भी रहती थी लेकिन उसका भी पता नहीं चला।

पुलिस ने अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया था। एसओ ओपी चौहान का कहना है की रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। पुलिस चुनाव में व्यस्त है। पास पड़ोस के लोगों का कहना है कि राकेश शराब का आदि था। कुछ दिनों से काजल से रोज कहा सुनी होती रहती थी। पुलिस को हड्डी के टुकड़े व शराब की ख़ाली बोतल भी कमरे में मिली लेकिन कमरा बाहर से बंद था। इसके बावजूद पुलिस इसे हल्के से ले रही है। राकेश पत्नी और बच्चों को छोड़ कर काजल के साथ रहता था।
पिता इधर उधर चक्कर लगा रहा है लेकिन घटना के करीब 25 रोज बाद भी पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं प्राप्त कर सकी।
क्या राकेश की मौत का रहस्य खुलेगा या नहीं ये पुलिस को फुर्सत मिलने से पता चलेगा | राम बहादुर ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज





No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...