Friday, December 11, 2015

IS का कमांडर निकला IOC का मैनेजर


दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन ISIS ने राजस्थान में भी दस्तक दे दी है। युवाओं को भड़काने और आईएस में शामिल होने के लिए उकसाने के आरोप में एटीएस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जयपुर के जवाहर नगर से गिरफ्तार इस शख्स को आईएस का कमांडर बताया जा रहा है। मोहम्मद सिराजुद्दीन नाम का यह शख्स मूल रूप से कर्नाटक के गुलबर्गा का रहने वाला है और जयपुर में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में मार्केटिंग मैनेजर के तौर पर काम करता था। इस खुलासे से आसपास रहने वाले सभी हैरान हैं।
सिराजुद्दीन पिछले साल अप्रैल से यहां रह रहा था। एटीएस के मुताबिक सिराजुद्दीन सोशल मीडिया के जरिए मुस्लिम युवाओं को भड़काकर आईएस में भर्ती होने के लिए उकसाता था। इस बड़े खुलासे के बाद खुफिया एजेंसियों के होश उड़ गए हैं। जब सिराजुद्दीन का व्हाट्सएप, फेसबुक और टेलीग्राम का एकाउंट खोला गया तो अधिकारी दंग रह गए। वो कई ग्रुप से जुड़ा हुआ था, जिन पर वह आतंकी और जिहादी विचारधारा का प्रचार प्रसार कर रहा था।आपत्तिजनक मैसेज, फोटो और वीडियो भी बड़ी तादाद में पोस्ट किए हैं। जांच के दौरान खास बात ये सामने आई है कि सिराजुद्दीन राज्य में आईएस के लिए युवतियों का एक खास दस्ता तैयार करने वाला था। एडीजी एटीएस-एसओजी आलोक त्रिपाठी के मुताबिक सिराजुद्दीन के पास से आतंकी संगठन की ऑनलाइन मासिक पत्रिका 'दाबिक' के अंक भी बरामद हुए हैं। 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...