Wednesday, December 9, 2015

अब बस फैसले का है इंतजार ......

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 

बलिया : जिले में ग्राम पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण का मतदान बुधवार को विकास खंड बैरिया, मुरलीछपरा, रेवती, और बेलहरी में छिटपुट घटनाओं के साथ संपन्न हो गया। इस दौरान कुल 59.06 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।


* मतदान के बाद चौथे चरण में138 प्रधान पद के लिए 1547 प्रत्याशियों के भाग्य फैसला मतपेटिकाओं में बंद हो गया। मतदान के दौरान पूरे दिन डीएम और एसपी के अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस मोबाइल टीम और प्रेक्षक मुहम्मद शहाबुद्दीन चक्रमण करते रहे। वहीं अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों को भी लगाया गया था।

* जिले के बैरिया, मुरलीछपरा, रेवती और बेलहरी विकास खंड में चौथे और अंतिम चरण का ग्राम पंचायत चुनाव सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ। बुधवार की सुबह मतदान शुरू होते ही बूथों पर मतदाता पहुंच कर कतारबद्ध हो गए। बूथों पर लगी कतार शाम तक लगातार बनी रही।


* मतदान के दौरान जहां-जहां स्थिति बिगड़ने की संभवना जताई गई, वहां-वहां पुलिस ने ऐेसे प्रयास में लगे लोगों को या तो मतदान स्थल से खदेड़ दिया या फिर उन्हें हिरासत में लेकर थाने भेज दिया गया। कहीं-कहीं तो जरूरत पड़ने पर हल्की लाठियां भी भांजी गई।


* पुलिस की सतर्कता से फर्जी मतदान करने वाले बूथों तक नहीं पहुंच सके। इस प्रकार छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान समाप्त होने तक 59.06 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। विकास खंड बैरिया में 59 फीसदी, मुरलीछपरा में 62 फीसदी, रेवती में 62 फीसदी और बेलहरी में 55.66 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया।बस अब लोगो के भाग्य के फैसले का इंतजार रह गया है ।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...