Wednesday, December 16, 2015

अमरोहा : तमंचा दिखा 40 हजार लुटे

अमरोहा हाईवे पर बुधवार की सायं छह बजे कार सवार बदमाशों ने मुरादाबाद के दो लोगों को लिफ्ट देकर तमंचे के बल पर चालीस हजार रुपये की नकदी लूट ली और टोल टैक्स प्लाजा के निकट चलती गाड़ी से फेंक कर फरार हो गए।

मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र के पल्लूपुर निवासी इंतेजार अली पुत्र सद्दीकि अहमद और उसका पड़ोसी मोहम्मद अजीज पुत्र वहीद दिल्ली के एक बैंड में काम करते हैं। बुधवार को दोनों दिल्ली से घर आ रहे थे।

सायं करीब साढ़े पांच बजे किसी डग्गामार वाहन से दोनों गजरौला उतरे और यहां से एक स्विफ्ट कार में मुरादाबाद के लिए सवार हो गए। गाड़ी में पहले से ही चार लोग सवार थे।

गजरौला से निकलते ही बदमाशों ने दोनों की कनपटी पर तमंचे सटा दिए और इंतेजार से 32 हजार जबकि मोहम्मद अजीज से आठ हजार रुपये लूट लिए और रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव जमापुर व टोल टैक्स प्लाजा के बीच चलती गाड़ी से फेंक कर फरार हो गए।

दोनों किसी तरह अतरासी पुलिस चौकी पर पहुंचे और पुलिस वालों को लूट की जानकारी दी। चौकी पुलिस ने दोनों को थाने भेज दिया। पीड़ितों ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है।

एसओ महीपाल सिंह तर्रार ने बताया कि मुरादाबाद के दो लोगों के साथ कार सवारों ने लूट की है। मामले की जांच कराई जा रही है। जहां आये दिन इस तरह की लूट हो रही है वंही पुलिस की का रवैया भी ठीक नहीं लग रहा है ।
दीपक शर्मा ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो अमरोहा

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...