ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को पुलिस इमरजेंसी प्रबंधन प्रणाली (पीईएमएस) के अंतर्गत लखनऊ में ‘डायल 100’ परियोजना भवन का शिलान्यास किया। इस मौके पर अखिलेश ने कहा कि उप्र का डायल 100 अमेरिका के 911 की तर्ज पर होगा। इससे जनता को काफी मदद मिलेगी। अखिलेश ने बताया कि डायल 100 पर काफी सुझाव मिले हैं। उन्होंने कहा कि डायल 100 सेवा अब नए तरीके से काम करेगी।
इस परियोजना के तहत आपात स्थिति में प्रदेश के किसी भी स्थान से टेलीफोन करने पर पीड़ित को तत्काल पुलिस की मदद मुहैया कराई जाएगी।
2325.33 करोड़ रुपये की इस परियोजना में भविष्य में होने वाले किसी भी संशोधन के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया है।
शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस परियोजना को स्वीकृति मिली थी। कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा था कि पुलिस आधुनिकीकरण की इस सबसे बड़ी योजना से अपराध नियंत्रण में काफी सुधार होगा।
लखनऊ में एक केंद्रीय मास्टर सह-समन्वयन केंद्र भी स्थापित किया जाएगा। आगरा और वाराणसी में उपकेंद्र स्थापित किए जाएंगे। ये सभी उपकेंद्र 24 घंटे काम करेंगे।
लखनऊ केंद्र की सेवाओं में बाधा आने या फिर क्षमता से अधिक टेलीफोन कॉल आने पर आगरा व वाराणसी के केंद्र स्वत: कार्य करने लगेंगे। परियोजना में प्रदेश के 75 जिलों में अत्याधुनिक उपकरणों से लैस कुल 4800 वाहन होंगे। इनमें 3200 चार पहिया वाहन एवं 1600 दोपहिया वाहन हैं।
नियंत्रण कक्ष में कॉल आने पर शहरी क्षेत्रों में दोपहिया वाहन 10 मिनट में मौके पर पहुंचेगी। अब देखना ये है अखिलेश की पुलिस कौन से नये बहाने निकलती है ।अखिलेश का यह कदम यूपी पुलिस को कितना हाईटेक बनती है ।

No comments:
Post a Comment