Saturday, December 19, 2015

महराजगंज : C.M के आगमन को लेकर अफसर हलाकान कागजी कार्यवाही पूरी करने में जुटा अमला

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
महराजगंज। जिले में मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर उच्चाधिकारी चौकन्ने हो गए हैं। शनिवार को डीएम ने बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा, भौतिक सत्यापन तथा लाभार्थियों को लाभान्वित करने के लिए अधिकारियों को तैयारी करने का निर्देश दिया है। सभी अधिकारियो को अपनी फाईल पूरी करने का आदेश दिया है । क्यों क़ि कागजी घोड़ो रफ़्तार ही देखना है C.M साहब को जमीन पर क्या हो रहा है इसकी जानकारी तो फाईलो से नहीं मिलेगी इस लिये सभी को आदेश दिया गया है । अपनी-अपनी फ़ाइल् पूरी कर लो



बुद्धा सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि जिले में निर्माण कार्यों के शिलान्यास, पूरे हुए कार्यों का लोकार्पण कराने की अलग सूची तैयार करें। समाजवादी पेंशन योजना, मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरण, कन्या विद्या धन, लोहिया आवास, कृषक दुर्घटना सहायता, ट्राइ साइकिल, कौशल विकास मिशन, साइकिल कामधेनु, कुक्कट पालन, इंसेफेलाइटिस पीड़ित को कार्यक्रम के दौरान लाभान्वित किया जाएगा।

डीएम साहब ने अधिकारियों को 22 दिसंबर तक इसकी सूची तैयार कर लेने का निर्देश दिया है। परियोजना निदेशक ऋषिमुनी उपाध्याय तथा जिला विकास अधिकारी व अर्थ एवं संख्याधिकारी दीपक पांडे को नोडल अधिकारी नामित किया है। अधिशासी अभियंता पीएन राय, भोलानाथ ओझा, वीपी सिंह, एसपी गौतम, डीसी मनरेगा, अशोक मौर्या, डॉ. कमल सिंह, अभय श्रीवास्तव, डीएन लाल, घनश्याम सागर आदि अधिकारी शामिल रहे। मामला C.M साहब के दौरे का है ।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...