ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
महाराजगंज के रामपुर बुजुर्ग निवासी मैना ने ज्ञापन में कहा है कि वार्ड संख्या एक से ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ी थी। 13 दिसंबर की मतगणना में मुझे 87 और विपक्षी को 48 मत मिले थे। प्रमाण पत्र लेने गई तो संबंधित एआरओ द्वारा दूसरे दिन प्रमाण पत्र देने की बात कहीं गई।
जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में 14 दिसंबर को पहुंच कर सारी सूचना दी। लिपिक द्वारा एनआईसी फोन करके वार्ड संख्या एक को विवादित बताते हुए कंप्यूटरीकृत करने से मना कर दिए। कहा कि 19 एआरओ लखनऊ से आयेंगे तो निर्णय होने के बाद कंप्यूटरीकृत किया जायेगा।
15 दिसंबर को ही हारी प्रत्याशी का नाम विजयी घोषित कर कंप्यूटरीकृत कर दिया गया। दोबारा मतगणना कराने की मांग की है। अजय राय, शिवरतन, अवनीश, राजकुमार के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।
मतगणना में धांधली किए जाने के संबंध में बृहस्पतिवार को लक्ष्मीपुर ब्लॉक के कजरी निवासी एक व्यक्ति ने डीएम को ज्ञापन देकर दोबारा मतगणना कराने की मांग की है। शिकायतकर्ता श्याम करन ने कहा है कि बूथ संख्या 166, 167 व 168 पर क्रमश: 484, 442 व 466 मत पड़े थे। कुल मत 1392 है। लेकिन गणना के समय पत पेटियों से कुल 1382 मत ही निकले।
जिसका जिक्र सभी पीठासीन अधिकारी मतदान के दिन डायरी व सार्वाजनिक रूप से एजेंटों को नोट कराए थे। बैलेट पेपर कम निकलना व गणना करने में धांधली पर नाराजगी है।
No comments:
Post a Comment