Friday, December 18, 2015

लिफ्ट में फंसे C.M: अधिशाषी अभियंता,AE,JE सस्पेंड,लिफ्ट कम्पनी थायसन क्रू पर FIR

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो........
 
लखनऊ-मुख्यमंत्री की सुरक्षा मे लापरवाही पर नपेंगे बड़े,सीएम और पत्नी 24 मिनट लिफ्टमें फंसे रहे,Z+ सुरक्षा प्राप्त है मुख्यमंत्री को सचिवालय प्रशासन,सुरक्षा निदेशालय जिम्मेदार,लिफ्ट का एनुअल मेनटेनेंस के पैसे मे घपला,मेनटेनेंस का पैसा दिया,लिफ्ट चेक नहीं किया सचिवालय के सचिव,सुरक्षा निदेशालय के अफसर,सीएम की सुरक्षा मे निकम्मों की फौज तैनात,गुनहगार अफसरो को आज बर्खास्त कर जेल भेजेंगे?विधानसभा की सीएम की आरक्षित लिफ्ट में भी घपला,मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक सीएम लिफ्ट में फंसे,तो भाग निकले इंजीनियर,PWD के ड्यूटी इंजीनियर मौके से भाग गए,लिफ्ट चालू कराने के बजाए, मौके से भागे एई, जेई 15 साल से विधानसभा में तैनात हैं एई,जेई,ये इंजीनियर इतने मनबढ़ हैं कि तबादला नहीं होता,तबादला करने की अफसरों में हिम्मत नहीं सचिवालय प्रशासन के सचिव पर FIR होगी? राज्य सम्पत्ति अधिकारी भी बराबर के गुनहगार,सुरक्षा निदेशालय के सम्बंधित अफसर भी जिम्मेदार सीएम को Z प्लस NSG कवर हासिल है,कहीं भी जाने से पहले पूरा रुट दो बार चेक किया जाता है,लेकिन सुरक्षा निदेशालय के अफसर कामचोर है मायावती जब CM थी,IG लिफ्ट की रखवाली करता था,अखिलेश की सुरक्षा में एसपी भी नहीं रहता,अखिलेश की सिधाई का बेजा फायदा उठा रहे अफसर मुख्यमंत्री के लिफ्ट में 24 मिनट फंसने का मामला,भगौड़े इंजीनियरों को तत्काल सस्पेंड करने के आदेश अधिशाषी अभियंता,एई,जेई सस्पेंड किए गए,लिफ्ट कम्पनी थायसन क्रू पर FIR के आदेश,अभी बड़ों पर कार्रवाई की खबर आनी बाकी है

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...