Saturday, December 19, 2015

ब्रेक  न्यूज़ ब्यूरो 
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के बाद समाज को चुनावी रंजिश का दंश झेलना पड़ रहा है। झांसी में चुनावी रंजिश में दबंगों ने एक दलित दंपति पर लाठियों से हमला कर दिया। इससे दोनों घायल हो गए। दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रेवन निवासी सरजू अपने घर में खाना बना रही थी। उसका पति मंगल अहिरवार घर के बाहर बैठा आग ताप रहा था। इसी दौरान कुछ लोग आए और गाली-गलौज करते हुए उस पर लाठियों से हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर सरजू बाहर की ओर भागी और बीच-बचाव करने लगी, तो हमलावरों ने उसे भी पीट दिया। इसके बाद हमलावर उन्हें धमकाते हुए भाग गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर गई और दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए भेज दिया। दोनों को भर्ती कर लिया गया है। सरजू का कहना है कि पिछले दिनों हुए प्रधानी के चुनाव के बाद विपक्षी उनके परिवार से रंजिश पाले हुए थे। यह घटना उसी का परिणाम है। 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...