Saturday, December 19, 2015

बाराबंकी : जिले में 10 लिपिको पर गिरी गाज, तबादला

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी जिले में कलक्ट्रेट और एसडीएम कार्यालयों पर तैनात दस लिपिकों पर आखिरकार तबादले की गाज गिर ही गई है। जिलाधिकारी के आदेश के बाद इन बाबुओं को हटा दिया गया है। जिलाधिकारी की इस कार्रवाई से तहसीलों में हड़कंप मच गया है। जिला मुख्यालय में अफरा तफरी का माहोल हो गया है ।

पंचायत चुनाव समाप्त होने के बाद जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट और एसडीएम कार्यालयों में लंबे समय से जमे दस बाबुओं को हटा दिया है। जिलाधिकारी के आदेश पर रामसनेहीघाट में नायब नाजिर के पद पर तैनात रामनरेश को वेेतन लिपिक कलक्ट्रेट अनिल श्रीवास्तव के स्थान पर तैनात किया है। कलेक्ट्रेट में शिकायत लिपिक के पद पर तैनात विजय प्रकाश को नायब नाजिर रामसनेहीघाट के पद पर भेजा गया है। इसी प्रकार फतेहपुर में राजस्व लिपिक के पद पर तैनात मुकेश कुमार मिश्र को शिकायत लिपिक कलक्ट्रेट के पद पर तैनात किया है। फतेहपुर में राजस्व लेखाकार के पद पर तैनात राकेश कुमार श्रीवास्तव को फतेहपुर में राजस्व लिपिक के पद पर भेजा है। वरिष्ठ सीलिंग के पद पर तैनात अशोक कुमार श्रीवास्तव को कलेक्ट्रेट में फार्म कीपर के पद पर तैनाती दी गई है।

कलेक्ट्रेट में अरेंजर राजस्व अभिलेखागार के पद पर तैनात मो. जैद को कलेक्ट्रेट में वरिष्ठ लिपिक सीलिंग के पद पर तैनात किया है। फतेहपुर में सहायक राजस्व लेखाकार के पद पर तैनात मो. नईम उस्मानी को कलेक्ट्रेट स्थित आबकारी लिपिक के पद पर तैनात किया है। कलेक्ट्रेट स्थित टंकक संयुक्त के पद पर तैनात ज्योति त्रिपाठी को इस पद के साथ ही शिकायत लिपिक पद पर संबद्घ किया गया है। रामसनेहीघाट में अहलमद फौजदारी के पद पर तैनात अनूप कुमार श्रीवास्तव एसडीएम नबाबगंज के यहां अहलमद न्यायिक के पद पर तैनात किया है। वहीं एसडीएम नबाबगंज के यहां आशु लिपिक विष्णु कुमार श्रीवास्तव को एसडीएम रामसनेहीघाट के यहां तैनात किया है। जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने तबादले किए जाने की पुष्टि की है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...