Friday, December 18, 2015

यूपी : पॉलीथीन पर बैन, आगरा में बनेगा हैरीटेज सेंटर कैबिनेट में हुये कई प्रस्ताव

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव  की अध्‍यक्षता में आज एनेक्सी में कैबिनेट की मीटिंग हुई। इस बैठक में 40 से ज्यादा प्रपोजल पर फैसले लिए गये। इसके तहत यूपी में पॉलिथीन या प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई।
अब कोई भी दुकानदार ग्राहक को प्लास्टिक की पॉलिथीन में सामान नहीं दे सकेगा। अगर ऐसा हुआ, तो कानून के तहत उसे 6 महीने की सजा और 5 लाख तक जुर्माना भरना पड़ेगा। सरकार ने प्लास्टिक बैग पर बैन हाईकोर्ट के ऑर्डर पर लगाया है। कोर्ट ने 31 दिसंबर तक हर हालत में प्लास्टिक बैग पर बैन लगाने का ऑर्डर दिया था। सीएम ने कहा कि पॉलिथीन पर बैन पर्यावरण को अच्‍छा और ग्रीन यूपी के लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने के लिये किया गया है।
इस दौरान सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि वे सुप्रीमकोर्ट के फैसले का सम्मान करते है। साथ ही मीटिंग में विधानसभा का विंटर सेशन बुलाए जाने पर फैसला लिया गया। 27 जनवरी से विधानसभा का विंटर सेशन शुरू हो सकता है। सीएम ने बताया कि  पुलिस मॉर्डनाइजेशन के लिए सेंटर को मंजूरी दे दी गई है। डायल 100 योजना का शिलान्यास कल होगा। साथ ही शारदा नहर के दोनों ओर फैजाबाद रोड से तीन-तीन लेन की रोड बनाने का फैसला लिया गया। आगरा में हेरिटेज सेंटर और इंटरनेशनल कैफे खोला जाएगा। कानपुर नगर की जेल को शहर से बाहर शिफ्ट करने का फैसला लिया गया है। कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण करने पर निर्णय लिया गया है।
इसके अलावा उर्दू ट्रांसलेटरों को क्लर्क कैटेगरी देना, टेक्निकल पोस्ट की सैलरी में बदलाव, एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट जेई सर्विस गाइड, सिंचाई और जल संस्थान परियोजनाओं के लिए समझौते पर जमीन लेना, प्रीडम फाइटर्स की मौत पर फैमिली पेंशन के लिए आश्रित बेटी की उम्र सीमा बढ़ाना,  फ्रीडम फाइटर वेलफेयर इंस्टिट्यूशन और पिकप के वर्करों की रिटायरमेंट उम्र 58 से 60 करना,  स्टेट इलेक्ट्रिसिटी काउंसिल के पेंशनरों की पेंशन, फैमिली पेंशन राज्य के फंड से देना और  चंदौली मेडिकल कॉलेज के लिए हॉर्टिकल्चर की जमीन मुहैया कराए जाने पर फैसला लिया गया। साथ ही अब से मंडी में ई-ऑक्शन की सुविधा होगी।
 इसके साथ ही राजकीय, निजी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम हाउस बनाने और सैफई  मिनी पीजीआई में 300 बेड बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूर कर दिया गया है।वही, अब कन्नौज मेडिकल कॉलेज में हार्ट डिपार्टमेंट,कैंसर यूनिट भी खुलेगा। साथ ही लखनऊ कैंसर संस्थान संचालन के लिए सोसाइटी गठित होगी।
  • विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुलाएगी सरकार,
  • 27 जनवरी से सत्र बुलाने पर कैबिनेट में विचार,
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा नियमावली 2015 का प्रख्यापन मंजूर,आगरा हेरिटेज सेंटर की स्थापना का प्रस्ताव मंजूर,
  • 300 रुपए के प्लास्टिक फुटवियर पर वैट मुक्त हुआ,
  • बिजली कंपनियों के लिए उदय योजना को मिली मंजूरी,
  • प्लास्टिक कैरी बैग निर्माण-विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया,
  • हरदोई चीनी मिल की जमीन आवास विकास परिसर को मिली,
  • लखनऊ-हुसैनाबाद क्षेत्र के विकास के को मिली मंजूरी,
  • कन्नौज मेडिकल कॉलेज में हार्ट डिपार्टमेंट खुलेगा,
  • कन्नौज मेडिकल कॉलेज में कैंसर यूनिट भी खुलेगी,
  • लखनऊ कैंसर संस्थान संचालन के लिए सोसाइटी गठित होगी,
  • राजकीय,निजी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम हाउस बनेगा,
  • सैफई मिनी पीजीआई में 300 बेड बढ़ाने का प्रस्ताव मंजूर,
  • प्रसूता और बच्चों के लिए नए ब्लाक बनाने का प्रस्ताव मंजूर,
  • स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की मृत्यु पर पेंशन की आयु सीमा बढ़ी,
  • स्वतंत्रता सेनानी कल्याण संस्थान में रिटायरमेंट आयु 60 वर्ष हुई,
  • कुशीनगर में इंटरनेश्नल हवाई अड्डे के निर्माण का प्रस्ताव मंजूर,
  • कानपुर देहात में हवाई पट्टी निर्माण प्रस्ताव को मंजूरी,
  • मंडी समितियों में ई-ऑक्शन लागू किए जाने का प्रस्ताव मंजूर,
  • पिकअप कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु 60 साल हुई,
  • लखनऊ शारदा कैनाल पर 6 लेन रोड बनाने का प्रस्ताव पास,
  • संरक्षण गृहों में भरण-पोषण दर में बढ़ोतरी का प्रस्ताव पास,
  • डायल 100 पुलिस सेवा को मिली मंजूरी,
  • किसानों को ई-ऑक्शन सुविधा को मिली मंजूरी,
  • आगरा में कल्चरर हब बनाने को मिली मंजूरी,
  • चंदौली में मेडिकल कॉलेज को मिली मंजूरी

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...