जिले में मतगणना का काम जारी अब तक 747 परिणाम घोषित हुयेमतपेटियो से निकल रहा है धीरे-धीरे प्रत्याशियो के भाग्य
बाराबंकी पंचायतो की मतगणना आज सुबह सात बजे से सभी 15 ब्लाको की शुरू हो गयी थी। मतगणना देर रात तक चलने की सम्भावना है। मतगणना दो शिफ्टो में करायी जा रही है। 12-12 घंटे की ड्यूटी लगायी गयी है। मतगणना ग्राम पंचायत सदस्य और प्रधान के पदो पर एक साथ मतगणना हो रही है। सभी पन्द्रह ब्लाको में अब तक 747 प्रत्याशी घोषित किये जा चुके है। मतगणना के लिये प्रत्येक न्याय पंचायत वार तीन-तीन मेजे लगायी गयी है। प्रत्येक मेज पर पाँच-पाँच कुर्सियों की व्यवस्था है। मतगणना के दौरान 50-50 की मत पत्रो की गड्डी बनाकर अवैध मत9त्रों की गिनती के बाद वैध मतपत्रो की गणना की गयी। मतगणना स्थलो पर सभी ब्लाको के बाहर भीड़ लगी है। प्रधान पद के समर्थको का जमावड़ा सुबह से लगना शुरू हो गया था। ब्लाक रामनगर की मतगणना यूनियन इण्टर कालेज सूरतगंज की राजकीय इण्टर कालेज, फतेहपुर की नेशनल इण्टर कालेज निन्दूरा की अशोक विद्या मंदिर इण्टर कालेज, मसौली की रफी मेमोरियल इण्टर कालेज, देवा की जीजीआईसी इस्माइलपुर हरख की जनपद इण्टर कालेज, बनीकोडर की पटेल पंचायती इण्टर कालेज में, बंकी की राजकीय इण्टर कालेज में, दरियाबाद की लाल बहादुर शास्त्री इण्टर कालेज, पूरेडलई की पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन इण्टर कालेज, हैदरगढ़ की राष्ट्री इण्टर कालेज रनापुर, त्रिवेदीगंज की सरस्वती इण्टर कालेज, सिद्धौर की आदर्श इण्टर कालेज तथा सिरौलीगौसपुर की राजकीय इण्क्र कालेज में देर रात तक मतगणना का काम जारी रहा। मतगणना केन्द्रो के बाहर डिस्प्ले बोर्ड लगाया गया है। जिसमें परिणामो की जानकारी दी जा रही है। मतगणना स्थल पर भारी पुलिस फोर्स की व्यवस्था है। जिले में 1179 ग्राम पंचायतो है इस बार 1179 प्रधान चुने जाने है। देर शाम तक मतगणना में 747 प्रधान पद के प्रत्याशी चुने जा चुके है जिसमे दो निर्विरोध बताये गये है।
मुन्ना सिंह ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बाराबंकी

No comments:
Post a Comment