Thursday, March 22, 2018

यूपी राज्यसभा चुनाव: सपा - बसपा को झटका, हाईकोर्ट ने मुख्तार अंसारी के वोट देने पर लगाई रोक


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
यूपी राज्यसभा चुनाव से पहले एसपी-बीएसपी को तगड़ा झटका लगा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उसके बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के राज्यसभा चुनाव में वोट देने पर रोक लगा दी है। मुख्तार अंसारी हत्या के आरोप में बांदा जेल में बंद हैं। स्पेशल जज एससी एसटी गाजीपुर ने बीस मार्च को उन्हें वोट देने की छूट दी थी। राज्य सरकार ने स्पेशल जज के आदेश को हाईकोर्ट में दी चुनौती थी। यूपी में राज्यसभा का चुनाव बेहद दिलचस्प हो चुका है। बीजेपी के आठ उम्मीदवारों और सपा की जया बच्चन की जीत तो तय है। मामला बीजेपी के नौवें प्रत्याशी अनिल अग्रवाल और बीएसपी के प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर के बीच फंसा है। इन हालातों में क्रास वोटिंग को लेकर बीएसपी और कांग्रेस कैंप में बेचैनी है। गौरतलब है कि एसपी के 47 विधायक हैं। जया बच्चन के खाते के 37 विधायकों के बाद उसके पास नौ वोट ही बचते हैं, क्योंकि नितिन अग्रवाल पहले बीजेपी के पाले में जा चुके हैं। इसके अलावा बीएसपी के 19, कांग्रेस के सात और आरएलडी का एक विधायक है। इस तरह कुल 35 वोट होते हैं। इसमें अगर राजा भैया और विनोद सरोज का वोट जोड़ दें तो आंकड़ा 37 तक पहुंच जाता है। लेकिन मुख्तार अंसारी के वोट देने पर रोक के बाद एसपी-बीएसपी का खेल बिगड़ता नजर आ रहा है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...