Monday, March 19, 2018

इलाहाबाद में लगी होर्डिंग, डिप्टी सीएम से इस्तीफे की मांग


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
फूलपुर लोकसभा के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली करारी हार के बाद पार्टी के भीतर मचा घमासान अब सड़क पर आ गया है। इलाहाबाद में झूंसी पुल के पास सोमवार को एक बड़ी होर्डिंग लगाकर इस हार के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को जिम्मेदार ठहराते हुए इस्तीफे की मांग की गई है। यह होर्डिंग फूलपुर में बीजेपी की करारी हार का दर्द बयां कर रही है। हार का ठीकरा केशव मौर्य पर फोड़ा गया है। केशव मौर्य से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इलाहाबाद में एक होर्डिंग गंगा पुल पर लगाया है। होर्डिंग में फूलपुर सीट पर पैसे लेकर प्रत्याशी उतारने के साथ ही बाहुबली अतीक अहमद के नजदीकी और मौजूदा सांसद विधायकों से द्वंद की बातें भी कही गई है। इसमें केशव मौर्य के नजदीकी नेताओं को ऊपर उठाने और ब्राम्हण विरोधी लोगों को टिकट देने का भी आरोप लगाया गया है। पोस्टर में नगर पंचायत के दौरान केशव के नजदीकियों की हार का भी जिक्र किया गया है। होर्डिंग में एक कोने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगी गई है और नीचे बिल्कुल बीच में कमल का चिन्ह बना हुआ है। होर्डिंग को जारी करने की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी बीजेपी नेता या कार्यकर्ता ने नहीं ली है। खुद को उपेक्षित कार्यकर्ता बताकर होर्डिंग लगाने वाले बीजपी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए केशव मौर्य से इस्तीफा लेने की मांग की है। होर्डिंग पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। यह सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। हालांकि बीजेपी की ओर से अभी तक इस होर्डिंग पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। फूलपुर लोकसभा सीट डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। इस सीट पर केशव मौर्य ने कौशलेंद्र पटेल का नाम प्रस्तावित किया था। कौशलेंद्र को यहां पर हार का सामना करना पड़ा।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...