Friday, March 23, 2018

डंपर से टकराई बस, चार की मौके पर मौत


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
बाराबंकी. बाराबंकी में शुक्रवार को एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस दिल्ली से बिहार जा रही थी. बताया जा रहा है कि बस खड़े डंपर से टकरा गई. जिसके बाद बस पूरी तरह से ध्वस्त हो गई. इस दौरान मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई साथ ही आठ लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. इनमें गंभीर रूप से घायल महिला को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. बताया गया कि बिहार जा रही बस सफेदाबाद चौराहे पर दुर्घटना का शिकार हो गई. बस हादसे में चार की दर्दनाक मौत हुई है. मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं. बस को जेसीबी की मद्द से निकाला गया. मृतकों में बिहार मेपल गंज के रहने वाले बस मालिक मुकेश के अलावा कुमारी मंजिल और दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं. इस हादसे में घायलों की कुल संख्या आठ बताई जा रही है. घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बस में चालक को झपकी आने के बाद बस की सड़क के किनारे खड़े डंपर से टक्कर हो गई. हादसे के घायलों में गोपालगंज विहार के सुदामा यादव मुजफ्फरपुर ग्राम पानापुर के सूरज- अजीमल कटेहरी के अनूप कुमार व संजय तिवारी हैं. इनके साथ मोतिहारी बिहार के बसारुद्दीन व उनकी पत्नी नजरा खातून और बेटी शाइस्ता खातून के अलावा अब्दुल कलाम घायल हैं.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...