Thursday, March 31, 2016

कोलकाता : पुल गिरने का वीडियाे वायरल, कंपनी ने कहा भगवान की मर्जी




ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो कोलकाता में गणेश टॉकीज के पास गुरुवार को पुल गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई। करीब डेढ़ सौ लोग पुल के नीचे दबे बताए जा रहे हैं। ये पुल विवेकानंद फ्लाईओवर का हिस्सा है। इस बीच कोलकाता का पुल को बनाने वाली कंपनी IVRCL ने कहा है कि वह 27 साल से पुल निर्माण का काम कर रही है। कभी ऐसा हादसा नहीं हुआ। यह हादसा भगवान की मर्जी है।Google Gmail
कोलकाता का पुल

कोलकाता का पुल गिरने का वीडियो

IVRCL के इस बयान के सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा है। लोगों की मांग है कि सीएम ममता बनर्जी इस कंपनी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे। फिलहाल तमाम सरकारी एजेंसियां बचाव और राहत के काम में जुटी हुई हैं। सेना भी मौके पर पहुंच चुकी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी घटनास्थल का दौरा किया है। सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग भी जल्द ही मौके पर पहुंच सकते हैं।
कोलकाता का पुल गिरने का एक वीडियो फुटेज भी सामने आया है। इसे देखने के बाद समझ आ रहा है कि हादसा कितना भयावह है। इस मामले में अब राजनीति भी गर्माने लगी है। चुनावी माहौल में भाजपा इस मामले को मुद्दा बना सकती है। पार्टी का आरोप है कि पुल बनवाने में ममता सरकार ने भ्रष्टाचार किया है। भाजपा नेताओं का तर्क है कि उत्तरी कोलकाता को हावड़ा से जोड़ने वाले इस फ्लाईओवर का काम साल 2009 से चल रहा था। पिछले साल नवंबर में ममता बनर्जी ने एलान किया था कि फरवरी में पुल का काम पूरा हो जाएगा। सवा दो किलोमीटर लम्बे पुल के निर्माण की नौंवी डेड‍लाइन पिछले साल नवंबर में खत्म हो गई थी। चुनाव को देखते हुए सरकार जल्द से जल्द पुल का उद्घाटन करना चाहती थी। लेकिन अब बड़ा हादसा होने के बाद राजनीति इस पुल के इर्द-गिर्द घूमती दिख रही है।

कोलकाता का पुल

अचानक बदल गई तस्वीर

गणेश टॉकीज के पास गुरुवार दोपहर साढ़े बारह सब ठीक चल रहा था कि अचानक विवेकानंद फ्लाईओवर का निर्माणाधीन हिस्सा गिर गया और कई लोग मलबे में दब गए। एक दिन पहले ही इस हिस्से की ढलाई का काम हुआ था। आज पुल के पिलर वजन नहीं सह पाए और चरमराकर टूट गए। इसके बाद पुल का यह नया हिस्सा भी गिर गया। नीचे खुली सड़क थी ट्रैफिक चालू था। वहां से गुजर रही कई गाड़ियां भी हादसे की चपेट में आ गईं। राहत और बचाव के लिए तुरंत सेना को बुलाया गया ताकि मलबे में दबे लोगों को जल्द से जल्द निकाला जा सके।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...