Thursday, March 31, 2016

यूपी : अगर दिखे क्राइम तो इस नंबर पर करिए वाट्सएप

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो। उत्तर प्रदेश की पुलिस अब क्राइम कंट्रोल के लिए सोशल मीडिया की मदद लेगी। सिर्फ पुलिस की वेबसाइट ही नहीं, बल्कि वाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर हैंडल पर भी यूपी में क्राइम की शिकायत की जा सकेगी। डीजीपी जावीद अहमद ने यूपी पुलिस की वेबसाइट रिलॉन्च की है। उन्होंने दावा किया है कि अब पुलिस सोशल मीडिया के जरिए यूपी के क्राइम पर पैनी नजर रखेगी। इसके लिए यूपी पुलिस का फेसबुक पेज भी बनाया गया है। ट्विटर पर भी यूपी पुलिस ‘लखनऊ 100’ नाम से दिखेगी। यहां कोई भी शिकायत कर सकता है। पुलिस का दावा है कि इन सोशल प्लेटफॉर्म पर शिकायत मिलते ही एक्शन लिया जाएगा।
यूपी में क्राइम

यूपी में क्राइम कंट्रोल के लिए सोशल मीडिया की मदद

इतना ही नहीं, अगर फेसबुक और ट्विटर आपकी पहुंच से दूर है तो वाट्सएप की मदद लीजिए। यूपी पुलिस अब वाट्सएप पर की गई शिकायत पर भी ध्यान देगी। एटीएस के आईजी असीम अरुण ने यूपी पुलिस का वाट्सएप नंबर भी जारी किया है। मोबाइल नंबर-9532522100 पर वाट्सएप के जरिए शिकायत भेजी जा सकेगी। यह नंबर 24 घंटे आॅनलाइन रहेगा। पुलिस को यहां कोई सूचना मिलते ही कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
वेबसाइट के बारे में आईजी (तकनीकी सेवाएं) दीपक रतन ने बताया कि इसके बारे में केंद्र सरकार ने बाकायदा गाइड-लाइन जारी कर रखी है। यूपी पुलिस की नई वेबसाइट में सभी मानकों का पालन किया गया है। यह मोबाइल पर भी आसानी से खोली जा सकेगी। साथ ही पुलिस के जोन, रेंज, जिले या थाने तक की सूचना प्राप्त करने में अब बेहद आसानी हो गई है। एफआईआर के बारे में भी इस पर जानकारी मिल सकेगी। इस पर यू-ट्यूब का भी लिंक दिया गया है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...