Friday, April 1, 2016

यूपी : अराजकता का माहौल, सपा का विकास धोखा: एलके वाजपेयी

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ यूपी में मिशन 2017 की तैयारियों में जुटी प्रदेश बीजेपी कार्यकारी समिति की बैठक शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में हुई. इस मौके पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने प्रदेश की अखिलेश सरकार पर जमकर निशाना साधा.
वाजपेयी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल है और सरकार विकास की बात कर रही है. उन्होंने कहा कि सपा सरकार का विकास का दावा धोखा है और वह अंधेरी गलियों में गुम हो चुका है.
वाजपेयी ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा का आरोप गलत है कि केंद्र सरकार प्रदेश सरकार की भरपूर मदद कर रही है लेकिन वह उसके मुताबिक कार्य ही नहीं कर पा रही.
इस मौके पर उन्होंने मोदी सरकार के दो सालों की उपलब्धियां भी गिनाई. उन्होंने कहा कि दो सालों में मोदी सरकार ने गरीब, किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए बहुत काम किया है. उन्होंने कहा कि जन-धन योजना से गरीबों के खाते खुले जबकि डिजिटल इंडिया से देश का विकास हो रहा है. इतना ही नहीं कौशल विकास योजनाओं से गरीबी दूर की जा रही है.
आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देकर लोगों तक भेजा जाएगा ताकि वे अपनी बात उन्हें समझा पायें.
इससे पहले यूपी बीजेपी प्रभारी ओम माथुर ने दीप प्रज्वलित कर मीटिंग का उद्घाटन किया

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...