Saturday, April 2, 2016

बाराबंकी : होली मिलन के बहाने 2017 की सियासत



हैदरगढ़ के औसनेश्वर मंदिर में समाजसेवी व हैदरगढ़ से संभावित प्रत्याशी राम सागर रावत ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमे मुख्य आतिथि डा.दिनेश शर्मा महापौर लखनऊ  ने संबोधित किया और कहा कि अब गांवों जैसी होली शहरों में देखने को नही मिलती है । उन्होंने ओवैशी के बारे में कहा कुछ लोग देश में रहकर देश को तोड़ने में लगे है । राहुल जैसे लोग उनका समर्थन करते है अगर इन्दिरा गाँधी जिन्दा होती तो कितनी शर्मिंदा होती उनका पोता देश द्रोही का साथ दे रहा है । सांसद प्रियंका सिंह रावत ने कहा 2017 में जनता सपा सरकार को उसकी औकात बता देगी सपा सरकार में चारो ओर त्राहि त्राहि मची हुई है । होली मिलन के बाहने बीजेपी ने 2017 के चुनावी समर का आगाज कर दिया है । जनता की भीड़ को देख कर इस को राम सागर की मेहनत का नतीजा बताया जा सकता था । लोगो के हुजूम ने राम सागर रावत के प्रति प्यार दिखा साबित कर दिया है कि अभी तक उम्मेदवारो में राम सागर ही सबसे जन प्रिय है । इस मौके पर हैदरगढ़ के संभावित प्रत्याशी राम सागर रावत , हरगोविंद सिंह ,पूर्व जिला अध्यक्ष शरद अवस्थी , शशांक कुशमेश अलोक तिवारी सुन्दर लाल दिक्षित , विकाश पांडे ,दुर्गेश पांडे पंकज दिक्षित स्कन्द तिवारी सहित सैकड़ो लोगो मौजूद रहे ।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...