Wednesday, March 30, 2016

लखनऊ : कैबिनेट बैठक कई फैसलों पर मुहर सीएम ने दिया शिक्षकों को तोहफा

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
यूपी : राजधानी लखनऊ में सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार शाम को बुलाई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगाई हैं. जिसमेराजकीय डिग्री कालेजों के संविदा शिक्षकों को रेगुलर करने का महत्वपूर्ण फैसला लिया गया.
यह लाभ 5 साल की संतोषजनक सेवा करने वाले करीब 300 शिक्षकों को मिलेगा. मछुआ समाज पर मछली पालन के पट्टे के समय लगने वाली स्टांप डयूटी को माफ कर दिया गया है. लखनऊ स्पोर्ट्स कालेज में शिंथेटिक रनिंग ट्रैक के निर्माण को मंजूरी दी गई.
वहीं बिजनौर के धामपुर में जीआईसी इंटर कालेज खोलने के लिए जमीन दी गयी है.छिबरामऊ में तहसील की कुछ जमीन जीआईसी खोलने के लिए देने का फैसला लिया गया है.एससी-एसटी की जमीन बेचने संबंधी विधान परिषद में प्रवर समिति को सौंपा गया विधेयक वापस लिया गया.
सीएम ने बैठक में सड़क दुर्घटना रोकने के लिए प्रदेश में आटोमैटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक की स्थापना को मंजूरी दी है.वाहन सर्टिफिकेशन और इंस्पेक्शन सेंटर खोला जाएगा.दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रीयल कारीडोर में मल्टी लाजिस्टिक और ट्रांसपोर्ट हब बनेगा.लोकतंत्र सेनानियों की पेंशन बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी है.संस्कृत विद्यालय अनुदान सूची में 32 नए जोड़े जाएंगे.वहीं गोंडा रोड को फोर लेन का बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...