Thursday, September 8, 2016

बाराबंकी : हैदरगढ़ में बूथ कार्यकर्ता में बोले मंत्री अखिलेश का यूथ जीतेगा हर बूथ

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी। समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत है। हमारा कार्यकर्ता बहुत कर्मठ, पारिश्रमी, और ईमानदार कार्यकर्ता है 2012 में इन्हीं कार्यकर्ताओं की मेहनत से प्रदेश में सपा की सरकार बनी थी और हमें आशा ही नहीं विश्वास है कि 2017 में पुनः यही कार्यकर्ता प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का काम करेंगे। उक्त विचार हैरगढ, विधान सभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पधारे ग्राम्य विकास मंन्त्री अरविन्द कुमार सिंह गोप ने उपस्थिति कार्यकर्ताओं सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये।

आज दिनांक 7 सितंबर 2016 दिन बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार में ग्राम्य विकास मंत्री व समाजवादी पार्टी यूपी संगठन महासचिव मा.श्री अरविन्द कुमार सिंह "गोप" जी बाराबंकी के हैदरगढ़ विधानसभा के बूथ स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मलेन में शामिल हुए ,

इस कार्यक्रम में भारी संख्या में बूथ प्रभारी शामिल हुए एवं सबको समाजवाद की जानकारी दी गयी एवं बूथ जीतने के गुर सिखाए गए एवं अखिलेश सरकार की योजनाओं को जनता जनार्दन के बीच कैसे पहुँचाया जाए इसका प्रशिक्षण भी दिया गया और दुबारा अखिलेश सरकार की सत्ता में वापसी का संकल्प कराया गया ,

मा.मंत्री जी ने कहा कि समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को जनता के बीच में जाकर समाजवादी पार्टी की नीतियां और समाजवादी पार्टी के द्वारा जनहित में किये गए कार्यों को जनता को बताना होगा और 2017 में दोबारा सरकार बनानी होगी इसके लिए बहुत आवश्यक है कि हमारा हर कार्यकर्त्ता प्रशिक्षित होना चाहिए जिससे हम गाँव गाँव घर घर समाजवादी अलख को जगा सकें एवं मा.नेता जी श्री मुलायम सिंह यादव जी के सामाजिक राजनैतिक संघर्ष एवं यशस्वी व नौजवान ऊर्जावान मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जिनके द्वारा उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के दिशा में किये गए विकास के कामों को जनता के बीच पहुंचा सकें और हमें पूरा भरोसा है कि हम 2017 में फिर एक बार प्रचंड बहुमत की समाजवादी सरकार लाएंगे और श्री अखिलेश यादव जी के हाथ प्रदेश की सत्ता दुबारा सौंपकर उत्तर प्रदेश को विकसित उत्तर प्रदेश बनाएंगे ,

इस कार्यक्रम में हैदरगढ़ विधानसभा के विधायक राम मगन रावत सहित बाराबंकी के समस्त विधायक और समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी सहित भारी संख्या में समर्पित कार्यकर्त्ता मौजूद रहे ।।

कार्यक्रम के आयोजक/कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ क्षेत्रीय सपा विधायक राममगन रावत ने सभी का स्वागत करते हुये कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र वासियों के सहयोग से मुझे विधायक के रूप में सेवा का अवसर मिला और हमने यथा सम्भव आपकी सेवा की, और क्षेत्र का विकास करने का पूरा प्रयास किया। यही नहीं हमने क्षेत्र के तमाम मुद्दों को विधान सभा में उठाकर उनका निराकरण भी कराया। आगे भी ऐसे ही सदैव आपकी सेवा करता रहूँगा। प्राविधिक शिक्षा मंत्री हाजी फरीद महफूज किदवई ने कहा कि सभी कार्यकर्ता मुस्तैद हो जाये, और आने वाले चुनाव में विपक्षियों को मुंहतोड़ जवाब दें। प्रदेश के कृषि राज्यमंत्री राजा राजीव कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आम आदमी के जरूरत के मुताबिक काम किया है इतना विकास कभी नहीं हुआ। पूर्व सांसद रामनगर रावत ने कहा कि कार्यकर्ताओं की सच्ची हमदर्द समाजवादी पार्टी है। सपा में सभी धर्म एवं जाति के लोगों का काम निस्वार्थ भाव से होता है। कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए सपा जिलाध्यक्ष डा. कुलदीप सिंह ने कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि आने वाली 2017 की चुनौती का सामना करने के लिए एकजुट होकर पार्टी को मजबूती देने में जुट जायें। सपा नेता पवन कुमार तिवारी के कुशल संचालन मे इस अवसर पर पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा, सदर विधायक सुरेश यादव, जैदपुर विधायक राम गोपाल रावत, जिला पंचायत सदस्य कृष्ण कुमार रावत ,एमएलसी राजेश यादव ‘‘राजू‘‘, धीरेन्द्र वर्मा, रामनाथ मौर्या, इजहार हुसैन, हुमायूँ नईम, रिजवान, संजय, चौधरी अदनान सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...