ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी
त्रिवेदीगंज बाजार में मंगलवार को विकास खंड कार्यालय के समीप निजी ट्रेडर्स के समीप मौरंग लादे ट्रक को बैक कराने के लिए उसके ऊपर चढ़े ट्रक के खलासी के करंट की चपेट में आने से मौत होेेेे गई। दुकान के सामने से गई एलटी लाइन से हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भाग गया।
कोतवाली के शिवपुर गांव निवासी रामदेवी ने बताया इनके पति सहदेव बीते 15 दिन से हैदरगढ़ कस्बे में आरिफ की ट्रक पर खलासी का कार्य कर रहा था। त्रिवेदीगंज में मौरंग उतारने के लिए ट्रक के ऊपर चढ़कर बैक कराते समय बिजली के तार से करंट लगने पर सहदेव की मौत हो गई है। घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए तथा पुलिस भी घटना स्थल का जायजा लेते देखी गई।
ट्रक मालिक व ट्रेडर्स के समर्थक मृतक के परिवारीजनों से सुलह समझौता के प्रयास में लगे रहे तथा शाम तक घटना की बाबत कोई शिकायत नहीं की गई थी। उपखंड अधिकारी निसीकांत ने घटना की जानकारी होने से इन्कार किया है।
घंटों तक लखनऊ मार्ग के समीप मृृतक के शव के पास काफी संख्या में भीड़ के जमा होने व पूरे क्षेत्र में चर्चा के बाद पुलिस भी घटना की सूचना से इन्कार कर रही है। थानाध्यक्ष श्रीधर पाठक ने कहा कि बिजली के करंट से मौत होने की कोई सूचना पुलिस को नहीं है। शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
बाराबंकी
त्रिवेदीगंज बाजार में मंगलवार को विकास खंड कार्यालय के समीप निजी ट्रेडर्स के समीप मौरंग लादे ट्रक को बैक कराने के लिए उसके ऊपर चढ़े ट्रक के खलासी के करंट की चपेट में आने से मौत होेेेे गई। दुकान के सामने से गई एलटी लाइन से हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भाग गया।
कोतवाली के शिवपुर गांव निवासी रामदेवी ने बताया इनके पति सहदेव बीते 15 दिन से हैदरगढ़ कस्बे में आरिफ की ट्रक पर खलासी का कार्य कर रहा था। त्रिवेदीगंज में मौरंग उतारने के लिए ट्रक के ऊपर चढ़कर बैक कराते समय बिजली के तार से करंट लगने पर सहदेव की मौत हो गई है। घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए तथा पुलिस भी घटना स्थल का जायजा लेते देखी गई।
ट्रक मालिक व ट्रेडर्स के समर्थक मृतक के परिवारीजनों से सुलह समझौता के प्रयास में लगे रहे तथा शाम तक घटना की बाबत कोई शिकायत नहीं की गई थी। उपखंड अधिकारी निसीकांत ने घटना की जानकारी होने से इन्कार किया है।
घंटों तक लखनऊ मार्ग के समीप मृृतक के शव के पास काफी संख्या में भीड़ के जमा होने व पूरे क्षेत्र में चर्चा के बाद पुलिस भी घटना की सूचना से इन्कार कर रही है। थानाध्यक्ष श्रीधर पाठक ने कहा कि बिजली के करंट से मौत होने की कोई सूचना पुलिस को नहीं है। शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

No comments:
Post a Comment