
ब्रेक न्यूज ब्यूरो
गाज़ियाबाद. समाजवादी पार्टी के सबसे बड़े मुस्लिम चेहरे और अखिलेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री आजम खान के खिलाफ उनकी ही पार्टी के दबंग मुस्लिम नेता ने सीधा मोर्चा खोल दिया है. सपा एमएलसी आशु मालिक ने कहा है कि आजम खान एहसान का बदला नुकसान कर के चुकाते हैं.
आशु मालिक वेस्ट यूपी के नेता हैं और बीते कुछ सालो से वेस्ट यूपी में हुयी सांप्रदायिक घटनाओं के बाद समाजवादी पार्टी के संकट मोचक बन कर उभरे हैं. इनकी सेवाओ से खुश हो कर मुलायम और अखिलेश ने उन्हें विधान परिषद् का सदस्य बना दिया है. आशु के भाई को गाज़ियाबाद का जिला पंचायत अध्यक्ष भी पार्टी ने बना दिया.
आशु मालिक ने आजम को पसमांदा मुसलमानों का सबसे बड़ा दुश्मन बता दिया और कहा कि आजम परिवारवाद के हिमायती हैं. खुद मंत्री बने फिर पत्नी को राज्यसभा भिजवाया और अब अपने बेटे को सियासत में ला रहे हैं.
सपा में आजम खान की खिलाफत करने वाले मुस्लिम नेताओं की वैसे तो कमी नहीं है मगर आशु मालिक जैसा खुल कर कोई नहीं बोला.
No comments:
Post a Comment