Wednesday, September 7, 2016

जौनपुर : किसान की गोली मारकर हत्या

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सुजानगंज के प्यारेपुर गांव में बुधवार तड़के 63 वर्षीय किसान मुरली यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पत्नी ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है। रंजिश का कारण भूमि विवाद बताया गया है। पुलिस ने इस सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। इस घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
जौनपुर में

जौनपुर में 63 साल के किसान की हुई हत्या

वहीं, किसान का बेटा जिलेदार यादव मछलीशहर के व्यापारी विनोद जायसवाल की हत्या के आरोप में पहले ही पिछले एक साल से जेल में है।पुलिस के मुताबिक, मुरली यादव खाना खाने के बाद पत्नी के साथ छप्पर में सो रहे थे। रात करीब तीन बजे सुबह बाइक से तीन बदमाश छप्पर के पास पहुंचे। एक बाइक स्टार्ट कर उसी पर बैठा रहा। दो छप्पर के अंदर आ गए। पास से ताबड़तोड़ तीन गोलियां दागी और भाग निकले।
पत्नी ने शोर मचाया तो आसपास के लोग इक्कठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मुताबिक, मुरली की पत्नी ने बताया कि तीनों हमलावरों ने चेहरा ढक रखा था, जिनमें से एक उसका पड़ोसी था।पुलिस ने शक के आधार पर पड़ोसी को हिरासत में ले लिया है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...