ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
मुंबई। भारत में ज्यादातर फ़िल्में मेल एक्टर को फ्रंट में रखकर ही बनाया जाता है। किसी भी फिल्म के हिट और फ्लॉप होने में एक्ट्रेस से ज्यादा एक्टर्स का योगदान माना जाता हैं। बॉलीवुड के एक्टर भी अपने कैरेक्टर को निभाने के लिए क्या कुछ नहीं कर गुजरते। लेकिन बॉलीवुड की कुछ ऐसी भी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने फिल्म में अपने किरदार के लिए सारी हदें पार कर दी। आज हम आपको कुछ ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने फिल्मों में रोल की डिमांड पर अपने सारे कपड़े उतार दिए और बिना कोई परहेज किये न्यूड सीन दिए।
हिंदी फिल्मों में हेरोइन्स द्वारा न्यूड सीन्स एक अर्से से दिए जा रहे हैं। ये हैं बॉलीवुड की 10 एक्ट्रेस जिन्होंने फिल्मों में न्यूड सीन देने से भी परहेज नहीं किया।

फिल्म की डिमांड पर न्यूड सीन देने से भी नहीं किया परहेज
1 -दीपा सैनी
शाहरुख ख़ान और दीपा सैनी स्टारर फ़िल्म ‘माया मेम साहब’ में दोनों के बीच अंतरंग सीन शूट हुए थे। 1993 में आई इस फिल्म में दीपा सैनी ने सीन की डिमांड को देखते हुए न्यूड सीन दिया था।
2-अनु अग्रवाल
आशिकी’ फ़िल्म से चर्चा में आई अनु अग्रवाल ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में नहीं दिखी। ‘The Cloud Door’ फ़िल्म से उन्होंने वापसी करने की कोशिश की। 1994 में आई इस फ़िल्म में उन्होंने कई अंतरंग सीन किए।
3-सिमी ग्रेवाल
अपनी खूबसूरती से पूरे देश को दीवाना बना देने वाली सिमी ग्रेवाल का फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ में दिए न्यूड सीन को कौन भूल सकता हैं।
4-सोनाली राऊत
The Xpose’ से बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली सोनाली राऊत ने पारदर्शी साड़ी पहन कर मंदाकिनी की याद दिला दी थी। हालांकि फ़िल्म बहुत कम लोगों के ज़हन में होगी, लेकिन ये सीन ज़रूर याद होगा।
5-पूनम पांडे
न्यूड सीन की बात हो और पूनम पांडे का नाम न आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता । अपनी फ़िल्म ‘नशा’ के लिए उनका न्यूड होना, चौंकाने जैसा बिलकुल नहीं थ
था


6-सनी लियोन
अपनी पहली ही बॉलीवुड फिल्म जिस्म-2′ में सनी ने काफ़ी बोल्ड सीन्स दिए थे । इस फ़िल्म में दिए उनके न्यूड सीन्स ने उन्हें लाखों दिलों की धड़कन बना दिया।
7-नंदना सेन
फिल्म रंगरसिया बहुत दिन तक बैन रही जब यह रिलीज की गयी तो नंदना का रूप देखकर दर्शक हैरान रह गए।
8 -सीमा रहमानी
2005 में आई फ़िल्म ‘Sins’ को बोल्ड सीन्स की वजह से बैन कर दिया गया था। पूरी फ़िल्म में कई ऐसे सीन्स थे, जिनमें सीमा पूरी तरह न्यूड दिखी थीं।
9-जीनत अमान
‘सत्यम शिवम सुंदरम’ ने बॉलीवुड के सामने बोल्डनेस के कई उदाहरण पेश किए थे। ज़ीनत अमान पर फ़िल्माए गए एक पूरे गाने में वो न्यूड थीं।
10-मंदाकिनी
फिल्म राम तेरी गंगा मैली ने मन्दाकिनी को राटन रात स्टार बना दिया था। इस फिल्म में उनके न्यूड सीन्स आज की हीरोइन्स के लिए बोल्डनेस का पैरामीटर हैं।
No comments:
Post a Comment