Wednesday, September 7, 2016

पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 14 की मौत

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से 14 मजदूर घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर है, जिन्हें उपचार के लिए झांसी भेजा गया है। यह घटना मंगलवार की रात में हुई थी।
पटाखा फैक्ट्री में धमाका

बारूद भरने के दौरान हादसा

हरपालपुर थाना क्षेत्र के प्रभारी आर.के. मिश्रा ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि कस्बे के निकट गलान बस्ती में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार रात पटाखों में बारूद भरने के दौरान अचानक विस्फोट हो गया। इस धमाके में कुल 14 मजदूर घायल हुए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। 12 घायलों का जिला चिकित्सालय में इलाज किया जा रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल दो मजदूरों को उपचार के लिए झांसी भेज दिया गया।, विस्फोट की जांच के लिए सागर से हरपालपुर आई विशेषज्ञों की टीम घटना की जांच कर रही है। पटाखा बनाने का लाइसेंस अरुण कुमार के नाम से है, जो 2017 तक मान्य है। जांच के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...