महराजगंज(ब्यूरो)। बालू खनन माफिया पर मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को कोठीभार थानाक्षेत्र के अहिरौली के लोगों ने डीएम को ज्ञापन दिया। अहिरौली निवासी अखिलेश सिंह ने बताया कि उनके गांव के करीब बहने वाली नदी गंडक से हो रहे अवैध बालू खान को रोकने के लिए पांच सितंबर को प्रार्थना पत्र दिया गया था। लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।उन्होंने बताया कि अवैध बालू खनन से रोजाना उपजाऊ जमीन नष्ट हो रही है। बालू लदी ट्रैक्टर-ट्राली आने-जाने से गांव के खड़ंजे और इंटरलाकिंग पूरी तरह से टूट चुकी हैं। इसी को लेकर बालू माफिया से झगड़ा होता रहता है।
बताया कि चौराहे पर बालू माफियाओं ने अक्सर लोगों को पीटने लगते है। इससे आम लोग भयभीत हैं। उन्होंने अवैध बालू माफियाओं पर कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान भोजई, शमशेर, गनेश, फलबदन, मालती, हरी, महेश, महेंद्र, बल्ली, प्रम शर्मा, गौरी आदि उपस्थित रहे।
बताया कि चौराहे पर बालू माफियाओं ने अक्सर लोगों को पीटने लगते है। इससे आम लोग भयभीत हैं। उन्होंने अवैध बालू माफियाओं पर कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान भोजई, शमशेर, गनेश, फलबदन, मालती, हरी, महेश, महेंद्र, बल्ली, प्रम शर्मा, गौरी आदि उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment