Tuesday, January 19, 2016

यूपी : कार सिखाने के बहाने नाबालिग से बलात्कार


19 January, 2016
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में कार सिखाने के बहाने एक युवक ने एक नाबालिग लड़की को अपनी हवस का शिकार बना लिया. आरोपी लड़की का पडोसी है.
मामला गाजियाबाद जिले के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक 25 वर्षीय सचिन अपने पड़ोस में रहने वाली 13 की लड़की को कार चलाना सिखा रहा था. बीते रविवार की शाम वह लड़की को अपने घर ले गया और वहां उसे एक कमरे में बंद करके उसके साथ बलात्कार किया.
उसने लड़की को घटना के बाद धमकाया भी. बदहवास लड़की जैसे ही अपने घर पहुंची उसके घर वाले परेशान हो गए. पूछने पर उसने सचिन की करतूत अपने परिजनों को बता दी. पूरी घटना सुनकर घरवाले सकते में आ गए.
उन्होंने फौरन थाने जाकर आरोपी युवक सचिन के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करा दिया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया.
थानाध्यक्ष शीलेश यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. लड़की का डॉक्टरी मुआयना कराया गया है. रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...