Saturday, January 23, 2016

लखीमपुर खीरी: लड़कियों के अपहरण के आरोपी तीनों बदमाश एसटीएफ के चंगुल में

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखीमपुर खीरी जिले में चर्चित अपहरणकांड क़ी तीन बहनों के मामले में एसटीएफ ने बड़े खुलासे का दावा किया है. एसटीएफ के एसएसपी अमित पाठक ने प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा किया कि तीनों आरोपी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिए गए हैं. जबकि एक भागने में कामयाब हो गया है.
एसटीएफ के एसएसपी ने दावा किया कि बदमाश की टेढ़ी ऊंगली से बड़ा क्लू मिला था. जिसके बाद छानबीन शुरू हुई. तो पता चला कि राजकुमार नाम के बदमाश की ऊंगली टेढ़ी है.
एसएसपी ने ये भी खुलासा किया कि घटना में 9 से 10 लोग शामिल थे. तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है. इसका अपहरणकांड का मुख्य आरोपी राजकुमार ही है. वहीं उसके गुर्गे कुलवन्त और गुरमीत को भी गिरफ्तार किया गया है.
ये दोनोंम पड़ोस के ही गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि तीनों बदमाश शातिर अपराधी हैं. इनके ऊपर गुंडा एक्ट, हिस्ट्रीशीटर समेत तमाम मुकदमे दर्ज हैं. मिली जानकारी के मुताबिक तीनों ने रामबली गुप्ता के बेटे को अगवा करने का प्लान बनाया. लेकिन वो नही मिला तो तीनों बेटियों को उठा लिया.
मांझा गांव में तीनों लड़कियों को रखा गया था. बाद में परिजनों से पैसा लेकर छोड़ दिया गया. एसएसपी ने बताया कि अपराधी नेपाल भागने की फ़िराक में थे

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...